General Studies Test Series 02
START TEST
#1. निम्नलिखित में से कौन-सा रूसी क्रांति तथा यू०एस०एस०आर० के प्रभाव के तहत निर्मित हुआ था?
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
#2. किसने कहा, “अपनी राष्ट्रीय पहचान की उपेक्षा भारत की समस्याओं का मूलभूत कारण है”?
(C) दीन दयाल उपाध्याय
#3. निम्नलिखित में से असहयोग आन्दोलन में भाग लेने वाले खेतिहरों की प्रमुख माँग कौन-सी थी?
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
#4. मॉण्टेस्क्यू ने सरकार के अन्तर्गत विधायिका, कार्यपालिका और न्यायपालिका के मध्य शक्तियों का विभाजन निम्नलिखित में से अपनी किस पुस्तक में प्रस्तावित किया था
(C) स्पिरिट ऑफ डि लॉज
#5. निम्नलिखित में से ब्रिटिश शासन के दौरान भारतवर्ष के अन्तर्गत निर्वनीकरणका कौन-सा मुख्य कारण था?
(B) विस्तारित खेती की माँग को पूरा करने के लिए भूमि को उन्नत करना
#6. भारत की किस संस्था का आदर्श वाक्य है, “धर्मो रक्षति रक्षितः (का तभी रक्षा करता है, जब उसकी रक्षा की जाती है)”?
(C) अनुसंधान और विश्लेषण विंग
#7. निम्नलिखित में से कौन-सा पारितंत्र का संघटक है?
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
#8. निम्नलिखित में से कौन-सी गैस लैंडफिल से उत्पन्न होती है
(A) मीथेन
#9. निम्नलिखित में से कौन जंगल में आहार श्रृंखला का प्रतिनिधित्व करता है?
(C) पादप, हिरण, शेर
#10. पर्यावरण में, प्लास्टिक की क्रिया द्वारा विघटित नहीं होगा?
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
#11. ऊर्जा के स्रोत, जो कार्बन उत्सर्जन में वृद्धि नहीं करते हैं, में शामिल हैं?
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
#12. आहार श्रृंखला में शाखान्वित श्रृंखला को …. कहा जाता है।
#13. हरे पौधे सूर्य के प्रकाश की ऊर्जा का ग्रहण करते हैं और उसे खाद्य ऊर्जा में परिवर्तित करते हैं।
(B) 1%
#14. किसके नेतृत्व में चिपको आंदोलनको मजबूती मिली
B) सुंदरलाल बहुगुणा
#15. आहार श्रृंखला में प्रथम पोषी स्तर पर मौजूद होते हैं।
(C) स्वपोषी
#16. निम्नलिखित में से कौन-सा पारिस्थितिक तंत्र में गैसीय जैव भूरासायनिक चक्र नहीं है?
(C) फॉस्फोरस चक्र
#17. निम्नलिखित में से कौन-सा जीव, क्लोरोफिल की उपस्थिति में सूर्य के प्रकाश का उपयोग कर अकार्बनिक पदार्थों को कार्बनिक यौगिकों में परिवर्तित करता है ?
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
#18. निम्नलिखित में से किसके पास उच्च उर्जा स्तर और छोटा तरंगदैर्ध्य है?
(A) पराबैंगनी विकिरण
#19. प्रत्येक पोषी स्तर पर गैर-अपघटनीय रसायनों के लगातार रासायनिक संचय की प्रक्रिया को के रूप में जाना जाता है।
(C) जैविक आवर्धन
#20. जनसंख्या की वहन क्षमता किसके द्वारा निर्धारित की जाती है?
(B) सीमित संसाधन
#21. मेधेमोग्लोबिनेमिया, निम्नलिखित में से किससे दूषित पानी पीने के कारण होता है ?
(C) नाइट्रेट
#22. पारितंत्र में ऊर्जा का प्रवाह
(A) एकदिशिक
Finish