Previous Year General Studies 1-5 TRE 1 Shift-2

1. बिहार मद्य-निषेध और उत्पाद शुल्क (संशोधन) अधिनियम, 2022 के अनुसार, शराब की ढुलाई करने वाले वाहनों को छोड़ने हेतु जुमनि के रूप में उनकी बीमित राशि का कितना प्रतिशत देना होगा?
(A) 10
(B) 50
(C) 30
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

2. एयरबस एवं बोइंग से मुकावले के लिए किस देश ने C-919 यात्री विमान बनाया है?
(A) ब्रिटेन
(B) चीन
(C) भारत
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

3. कृति राज सिंह किस खेल से सम्बन्धित है?
(A) क्रिकेट
(B) बैडमिंटन
(C) भारोत्तोलन
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

4. बिहार उद्योग विभाग द्वारा जारी औद्योगिक विकास रैंकिंग, 2022 में किस जिले ने सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है?
(A) दरभंगा
(B) गया
(C) सीवान
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

5. मौलिक अधिकारों को लागू करने के लिए न्यायालय निम्नलिखित में से किसे जारी कर सकता है?
(A) अध्यादेश
(B) रिट
(C) डिक्री
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

6. निम्नलिखित में से कौन-सा बांध महानदी पर स्थित है?
(A) घुमरापदर बाँध
(B) दुधावा बाँध
(C) हीराकुंड बाँध
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

7. अल-अक्सा मस्जिद, जो हाल ही में खबरों में थी, किस शहर में स्थित है?
(A) रियाद
(B) जेरुसलम
(C) रोम
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

8. निम्नलिखित में से कौन-सा देश नाटो (NATO) का सदस्य है?
(A) डेनमार्क
(B) कनाडा
(C) बेल्जियम
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

9. कथन “एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य” किसके साथ सम्बद्ध है?
(A) BRICS
(B) G-20
(C) G-7
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

10. QUAD के सम्बन्ध में, निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है?
(A) इसका चार देशों के बीच समुद्री सहयोग को बढ़ाने का इरादा था।
(B) इसकी उत्पत्ति 2004 में हुई थी।
(C) QUAD चार देशों-भारत, अमरीका, जापान और ऑस्ट्रेलिया का एक रणनीतिक मंच है।
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

11. कौटिल्य किस स्थान में राजनीति-विज्ञान और अर्थशास्त्र के प्राध्यापक थे?
(A) तक्षशिला
(B) पाटलिपुत्र
(C) नालंदा
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

12. बिहार में 1781 के विद्रोह के बारे में, निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है?
(A) अंग्रेज बिना किसी परेशानी के विद्रोह को कुचलने में सफल रहे।
(B) यह किसानों द्वारा किया गया विद्रोह था।
(C) यह जमींदारों द्वारा किया गया विद्रोह था।
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं।

13. भारत ने किस देश के साथ मिलकर नेट जीरो इनोवेशन वर्चुअल सेंटर बनाने की घोषणा की है?
(A) ब्राजील
(B) ब्रिटेन
(C) रूस
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं।

14. भारत की नव-उद्घाटित संसद में सांसदों के लिए कुल कितनी सीटें हैं?
(A) 1326
(B) 1272
(C) 888
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

15. भारत सरकार ने किसान बीमा दावों के लिए कौन-सा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है?
(A) डिजीक्लेम प्लेटफॉर्म
(B) ग्रेन प्लेटफॉर्म
(C) कुशल प्लेटफॉर्म
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं।

16. नासा के ‘मून टू मार्स प्रोग्राम’ के प्रमुख के रूप में किन्हें नियुक्त किया गया है?
(A) के. सिवन
(B) सुमित क्षत्रिय
(C) अमित क्षत्रिय
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

17. भारत में, 1952 की राष्ट्रीय वन नीति में उल्लिखित देश के कुल भौगोलिक क्षेत्र में वन क्षेत्र का वांछित प्रतिशत कितना होना चाहिए?
(A) 39
(B) 33
(C) 25
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं।

18. निम्नलिखित में से कौन-सा ‘स्थानान्तरी कृषि’ का स्थानीय नाम है?
(A) पोदु
B) दहिया
(C) बेवर
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

19. अमेजन बेसिन में एक बड़े मकान को क्या नाम दिया गया है, जिसकी छत की तिरछी खड़ी ढाल होती है?
(A) कसावा
(B) मलोका
(C) मैनिओक
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं।

20. ऐतिहासिक दक्षिणापथ नामक क्षेत्र का विस्तार है-
(A) सतपुड़ा पर्वतश्रेणी से नीलगिरि के मध्य
(B) विन्ध्याचल पर्वतश्रेणी से कावेरी नदी के मध्य
(C) विन्ध्याचल पर्वतश्रेणी से कृष्णा नदी के मध्य
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

21. अरब सागर और बंगाल की खाड़ी के अपवाह तन्त्र के बीच मुख्य जल- विभाजक हैं।
(A) दिल्ली रिज, मालवा का पठार और छोटानागपुर का पठार
(B) दिल्ली रिज, अरावली पर्वतश्रेणी, सह्याद्रि और अमरकंटक की पहाड़ियाँ
(C) दिल्ली रिज, मालवा का पठार और बुन्देलखण्ड
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

22. शीतकाल में उत्तर-पश्चिम भारत में सक्रिय रहने वाले पश्चिमी विक्षोभ का उत्पत्ति-स्थल है।
(A) पश्चिमी एशिया का भूमध्यसागरीय तटीय क्षेत्र
(B) पश्चिमी एशिया
(C) एशिया माइनर
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

23. जी० टी० ट्रिवार्धा के अनुसार भारत में Am प्रकार की जलवायु का क्षेत्र है।
(A) कोरोमण्डल तटीय क्षेत्र
(B) पश्चिमी घाट
(C) मेघालय का पठार
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

24. उत्तरी भारत में शीतकाल में उपजायी जाने वाली चावल की फसलों के स्थानीय नाम हैं।
(A) अमन, औस और साली
(B) अमन, साली और अगहनी
(C) अमन, अगहनी और औस
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

25. निम्नलिखित में से कौन-सी मध्यवर्ती गंगा के मैदानी कृषि जलवायु प्रदेश की विशेषता नहीं है?
(A) यहाँ प्रति वर्ष 100 से०मी० से अधिक वर्षा होती है
(B) इसका दो से अधिक राज्यों में विस्तार है
(C) यह गंगा और उसकी सहायक नदियों के अपवाह क्षेत्र में स्थित है
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

26. निम्नलिखित में से कौन-सा ‘शीत कटिबंध’ में आता है?
(A) दक्षिण ध्रुववृत्त (अंटार्कटिक वृत्त) और दक्षिणी ध्रुव के बीच स्थित क्षेत्र
(B) दोनों गोलार्डों में 23.5और 66.5 अक्षांशों के बीच स्थित क्षेत्र
(C) 66.5 उत्तरी अक्षांश और उत्तरी ध्रुव के बीच स्थित क्षेत्र
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

27. सतलुज और काली नदियों के बीच स्थित हिमालय के भाग को निम्नलिखित में से किस नाम से जाना जाता है?
(A) नेपाल हिमालय
(B) असम हिमालय
(C) कुमाऊँ हिमालय
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

28. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है?
(A) भारत का क्षेत्रफल विश्व के क्षेत्रफल का 2.6 प्रतिशत है।
(B) क्षेत्रफल की दृष्टि से उत्तर प्रदेश भारत का सबसे बड़ा राज्य है।
(C) 2011 की जनगणना के अनुसार, सिक्किम की जनसंख्या 6 लाख है।
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

29. किस वर्ष ‘बिहार प्रान्तीय किसान सभा’ का गठन किया गया था?
(A) 1929
(B) 1924
(C) 1920
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

30. निम्नलिखित में से कौन-सा विद्रोह आन्दोलन लम्बी दाढ़ी रखने पर कर लगाए जाने के कारण हुआ था ?
(A) वहाबी आन्दोलन
(B) पागलपंथी विद्रोह
(C) फराजी आन्दोलन
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

31. किस षड्यंत्र के मामले में, तीन अंग्रेजों को साजिश करने के लिए कारागार में अवरुद्ध किया गया था ?
(A) मेरठ षड्यंत्र मामला
(B) कानपुर षड्यंत्र मामला
(C) नासिक षड्यंत्र मामला
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

32.पूना पैक्ट का उद्देश्य था
(A) दलित वर्ग का राजनीतिक प्रतिनिधित्व
(B) भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस में महिलाओं का प्रतिनिधित्व
(C) रियासतों के साथ संघ का निर्माण
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

33. प्रथम अखिल भारतीय काँग्रेस समाजवादी सम्मेलन कहाँ हुआ था ?
(A) मुजफ्फरपुर
(B) भागलपुर
(C) पटना
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

34. बायोग्राफी ऑफ कुँवर सिंह एण्ड अमर सिंह के लेखक कौन है
(A) जवाहर लाल नेहरु
(B) कालीकिंकर दत्त
(C) एम.एन. रॉय
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

35. सुभाष चन्द्र बोस भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस के त्रिपुरी अधिवेशन में किसको हराकर अध्यक्ष बने थे
(A) जवाहर लाल नेहरु
(B) रासबिहारी बोस
(C) पट्टाभि सीतारमैय्या
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

36. डॉ. बी. आर. अम्बेडकर के विषय में, निम्नलिखित में से क्या सत्य है?
(A) उनका 1956 में देहांत हो गया।
(B) उन्होंने ‘बहिष्कृत हितकारिणी सभा’ की स्थापना की।
(C) उन्होंने मूकनायक का प्रकाशन किया।
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

37. इनमें से कौन समाचार-पत्र, न्यू इंडिया से सम्बन्धित थे/थी ?
(A) सुरेन्द्रनाथ बनर्जी
(B) एनी बेसेन्ट
(C) महात्मा गाँधी
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

38. भारतीय स्वतंत्रता संघर्ष के दौरान किसने ‘स्वदेश बान्धव समिति’ का गठन किया था ?
(A) सूर्य सेन
(B) बटुकेश्वर दत्त
(C) अश्विनी कुमार दत्त
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

39. चम्पारण नील आन्दोलन के दौरान महात्मा गाँधी के साथ कौन थे ?
(A) अब्दुल बारी
(B) महादेव देसाई
(C) नरहरि पारीख
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

40. किस तिथि को अगस्त क्रांति, 1942 के दौरान लिनलिथगो ने पटना एवं इसके आसपास की भीड़ पर गोली चलाने का आदेश दिया था?
(A) 25 अगस्त
(B) 15 अगस्त
(C) 5 अगस्त
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

41.’समुद्रपारीय भारतीय नागरिकता (ओ०सी०आई०) योजना’ भारत में निम्नलिखित में से किस अधिनियम द्वारा प्रारंभ की गई थी?
(A) नागरिकता (संशोधन) अधिनियम, 2019
(B) नागरिकता अधिनियम, 1955
(C) नागरिकता (संशोधन) अधिनियम, 2003
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

42. निम्नलिखित में से कौन-सा भारत में कठोर जाति व्यवस्था के लोप होने के मुख्य कारण के रूप में माना जा सकता है?
(A) साक्षरता एवं शिक्षा विकास
(B) सामाजिक सुधार एवं आर्थिक विकास
(C) संविधान तथा इसकी आधारभूत संरचना
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

43. भारत की केन्द्रीय सरकार का पंचायती राज मंत्रालय निम्नलिखित में से किस वर्ष निर्मित हुआ था?
(A) 2005-2006
(B) 2004
(C) 2002-2003
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

44. इनमें से कौन विश्वास करता था कि “एक साम्यवादी समाज भविष्य का प्राकृतिक समाज था” ?
(A) रॉबर्ट ओवेन
(B) फ्रेडरिक एंगेल्स
(C) कार्ल मार्क्स
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

45. इनमें से कौन दि सोशल कॉन्ट्रैक्ट पुस्तक का लेखक है?
(A) जीन-जैक्स रूसो
(B) जॉन लॉक
(C) थॉमस हॉब्स
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

46. निम्नलिखित आन्दोलनों में से किसका भारतवर्ष के अन्तर्गत, बहुउद्देशीय परियोजनाओं के विरुद्ध शुभारंभ किया गया था ?
(A) चिपको आन्दोलन
(B) टिहरी बाँध आन्दोलन
(C) नर्मदा बचाओ आन्दोलन
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

47. निम्नलिखित में से कौन-सा भारत के संविधान के अन्तर्गत, मूल कर्तव्य है?
(A) अपने बच्चे को शैक्षिक अवसर प्रदान करना
(B) प्राकृतिक पर्यावरण को सुरक्षित करना
(C) देश की एकता एवं अखंडता को कायम रखना
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

48. पाकिस्तान और दि पार्टिशन ऑफ इण्डिया किसने लिखा था?
(A) डॉ० भीमराव रामजी अम्बेडकर
(B) मुहम्मद अली जिन्नाह
(C) मुहम्मद इकबाल
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

49. आयरलैन्ड को जबरदस्ती यूनाइटेड किंगडम में कब मिलाया गया?
(A) 1801
(B) 1798
(C) 1707
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

50. ‘सर्व शिक्षा अभियान’ किसने प्रारंभ किया?
(A) अटल बिहारी बाजपेयी
(B) नरसिम्हा राव
(C) इन्दिरा गाँधी
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

51 श्रीलंका कब स्वतंत्र हुआ?
(A) 1948
(B) 1947
(C) 1945
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

52. ‘अन्नपूर्णा योजना’ राशन कार्ड किसके लिए है?
(A) गरीबी रेखा के नीचे वाले परिवार
(B) गरीबी रेखा के ऊपर वाले परिवार
(C) वृद्ध व गरीब लोग, जो 65 वर्ष से अधिक के हों
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

54. भारत में प्रेस की स्वतंत्रता लोगों को प्राप्त है, क्योंकि-
(A) यह विचाराभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के अधिकार में निहित है
(B) यह भारत के संविधान में विशेष रूप से प्रदत्त है
(C) यह संसद की विधि के तहत लोगों के लिए उपलब्ध है
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

56. ‘हिमालयन यू’ नामक औषधीय पौधा, भारत के निम्नलिखित में से किन प्रान्तों में पाया जाता है?
(A) जम्मू और कश्मीर तथा असम
(B) उत्तराखंड और मध्य प्रदेश
(C) हिमाचल प्रदेश तथा अरुणाचल प्रदेश
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

57. श्वसनमूल किसमें पाए जाते हैं?
(A)लवणोडाभिद्
(B) मरुदभिद्
(C) जलोदभिद्
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

58. निम्नलिखित में से कौन-सा द्वितीयक प्रदूषक है?
(A) ओजोन
(B) एसओ2
(C) पैन
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

59. पारिस्थितिक तंत्र में ऊर्जा प्रवाह का 10% नियम दिया गया था-
(A) एल्टन द्वारा
(B) हकल द्वारा
(C) लिन्डमैन द्वारा
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

60.भारत में उष्णकटिबंधीय वर्षा वन पाए जाते हैं?
(A) केरल में
(B) हिमाचल प्रदेश में
(C) कर्नाटक में
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

61.भारत में मीथेन का मुख्य स्रोत है-
(A) धान का खेत
(B) गन्ने का खेत
(C) गेहूँ का खेत
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

62. वायुमंडल की किस परत का तापमान सबसे कम होता है?
(A) मध्यमंडल
(B) क्षोभमंडल
(C) समतापमंडल
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

63. क्रमिक पोषी स्तर में विषाक्त पदार्थों की सान्द्रता में वृद्धि को कहा जाता है-
(A) जैव संचय
(B) जैव आवर्धन
(C) सुपोषण
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

64. निम्नलिखित में से कौन-सा/सी शुष्कतारम्भी अनुक्रमण में अग्रगामी प्रजाति के रूप में कार्य करता/करती है?
(A) जड़ी-बूटी
(B) मनुष्य
(C) लाइकेन
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

65. रामसर सम्मेलन किसके संरक्षण से जुड़ा है?
(A) वन
(B) आर्द्रभूमि
(C) शुष्कभूमि
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

66. इटाई-इटाई रोग किसके कारण होता है?
(A) कैडमियम
(B) लोहा
(C) पारा
(D) उपर्युक्त में से एक से अधि
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

67. निम्नलिखित में से कौन-सा स्वस्थाने (इन् सीटू) संरक्षण के अधीन शामिल नहीं है?
(A)वन्यजीव अभयारण्य
(B) राष्ट्रीय उद्यान
(C) वनस्पति उद्यान
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

68. पारिस्थितिक तंत्र में Y-आकार का ऊर्जा प्रवाह मॉडल किसके द्वारा दिया गया था?
(A) क्लिमेन्ट्स
(B)लिन्डमैन
(C) ओडम
(D)उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

69.SO2 प्रदूषण सूचित होता है
(A) लाइकेन द्वारा
(B) मैग्रोव द्वारा
(C) आर्किड द्वारा
(D)उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

70. सलीम अली पक्षी अभयारण्य स्थित है
(A) पश्चिम बंगाल में
(B) मध्य प्रदेश में
(C) उत्तर प्रदेश में
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

71. आई.यू.सी.एन. का मुख्यालय कहाँ है?
(A) ऑस्ट्रेलिया
(B) फ्रांस
(C) स्विट्जरलैंड
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

72. एक पोषी स्तर से दूसरे पोषी स्तर में कितनी ऊर्जा अवशोषित होती है?
(A) 15%
(B) 10%
(C) 5%
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Scroll to Top
सरकारी नौकरी के परीक्षा में इस तरह के प्रश्न पूछे जाते हैं ये प्रसन्न कर डाला तो जीवन झिंगालाला इस तरह के सवाल पढ़ लीजिए तो नौकरी पक्की ! BPSC TRE 1 GS में पुछे गये सवाल Seven Easy Steps For Cracking Govt Job Exam-yahan se padho