Previous Year General Studies TRE 2 (1-5)

47. धातु निष्कर्षण में निम्नलिखित में से किसका उपयोग किया जाता है?
(A) कोक
(B) पेट्रोलियम
(C) कोल टार
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

(A) धातु निष्कर्षण में निम्नलिखित में से ‘कोक’ का उपयोग किया जाता है।
कोक एक कठोर, सरंध्र और काला पदार्थ है।
यह कार्बन का लगभग शुद्ध रूप होता है।
बेरवादार कार्बन का सबसे शुद्धतम रूप काजल है।
कोक का उपयोग इस्पात के औद्योगिक निर्माण और बहुत से धातुओं के निष्कर्षण में किया जाता है।
पेट्रोलियम या कच्चा तेल (ऐसा तेल जो जमीन से निकलता है) एक गाढ़ा, गहरे रंग का तरल होता है जिसमें हजारों दहनकारी हाइड्रोकार्बनों के मिश्रण के साथ-साथ थोड़ी मात्रा में सल्फर,
ऑक्सजीन एवं नाइट्रोजन की अशुद्धियाँ मिली रहती हैं।
पेट्रोलियम या कच्चा तेल को पारंपरिक तेल या हल्के तेल के नाम से भी जाना जाता है।
कोलतार एक अप्रिय गंधवाला गाढ़ा द्रव होता है। यह लगभग 200 कार्बनिक पदार्थों का मिश्रण होता है।
कोलतार से प्राप्त उत्पादों का उपयोग प्रारंभिक पदार्थों के रूप में दैनिक जीवन में काम आने वाले विभिन्न पदार्थों के औद्योगिक निर्माण में तथा उद्योगों, जैसे- संश्लेषित रंग, औषधि, विस्फोटक, सुगंध, प्लास्टिक, पेंट, फोटोग्राफिक सामग्री, छत-निर्माण सामग्री आदि में होता है।

48. प्रिज्म से गुजरने पर सबसे अधिक अपवर्तित होने वाला रंगीन प्रकाश है-
(A) पीला
(B) बैंगनी
(C) नीला
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

(B) प्रिज्म से गुजरने पर सबसे अधिक अपवर्तित होने वाला रंगीन प्रकाश ‘बैंगनी’ है।
जब प्रकाश को एक प्रिज्म के माध्यम से फैलाया जाता है तो बैंगनी रंग अधिकतम विचलन दर्शाता है।
बैंगनी प्रकाश में, माध्यम से गमन करते समय अधिकतम अपवर्तक सूचकांक और सबसे कम गति होती है।
बैंगनी रंग की सबसे छोटी तरंगदैर्ध्य के कारण, यह आपतन पर सबसे अधिक झुकता है और जिससे इसका अधिकतम विचलन होता है। काँच में बैंगनी प्रकाश का वेग सबसे कम तथा लाल प्रकाश का वेग सर्वाधिक होता है।
इस कारण बैंगनी प्रकाश के लिए काँच का अपवर्तनांक सर्वाधिक तथा लाल प्रकाश के लिए सबसे कम होता है।
बैंगनी रंग का तरंगदैर्ध्य सबसे कम व आवृत्ति सबसे अधिक, जबकि लाल रंग का तरंगदैर्ध्य सबसे अधिक तथा आवृत्ति न्यूनतम होती है।

49. किसी चालक का प्रतिरोध समानुपाती होता है-
(A) उसके अनुप्रस्थ-काट के क्षेत्र के
(B) उसके घनत्व के
(C) उसकी लंबाई के
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

C) किसी चालक का प्रतिरोध उसकी लंबाई के समानुपाती होता है।
किसी तार का प्रतिरोध उसकी लंबाई के समानुपाती तथा उसके अनुप्रस्थ काट के क्षेत्रफल के व्युत्क्रमानुपाती होता है।
प्रतिरोध भी चालक की प्रकृति पर निर्भर करता है।
प्रश्न बैंक-2023325 प्राथमिक शिक्षक (1 से 5 तक) परीक्षा: भाषा और सामान्य
चालक के प्रतिरोध को प्रभावित करने वाले कारक हैं-
(1) प्रयोगों द्वारा यह देखा गया है कि चालक का प्रतिरोध (R)
(ii) किसी चालक का प्रतिरोध (R) उसकी अनुप्रस्थ काट के क्षेत्रफल (A) के व्युत्क्रमानुपाती होता है।
उसकी लंबाई (1) के अनुक्रमानुपाती होता है। अर्थात् Rol …(1)
समीकरण (I) एवं (II) के संयोजन से- Roc ! A A RP 1
जहाँ, p समानुपातिक नियतांक है, जिसे चालक का विशिष्ट प्रतिरोध या प्रतिरोधकता कहते हैं।
किसी चालक की प्रतिरोधक केवल उसके पदार्थ की प्रकृति पर निर्भर करती है।
प्रतिरोधकता का S.I. मात्रक ओम मीटर है।

50. माचिस की डिब्बी में रगड़ने वाली सतह पर मौजूद मुख्य रासायनिक घटक क्या है?
(A) पोटैशियम क्लोरेट
(B) फॉस्फोरस
(C) ग्रेफाइट
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

(B) माचिस की डिब्बी में रगड़ने वाली सतह पर मौजूद मुख्य रासायनिक घटक ‘फॉस्फोरस’ है।
माचिस की तीली की सतह में लाल फास्फोरस होता है।
माचिस की तीली के ऊपर पोटैशियम क्लोरेट होता है।
माचिस की तीली में एंटीमनी सल्फाइड (SbS2), सल्फर (s),
पोटैशियम क्लोरेट (KCIO3) जैसे रसायन मौजूद होते हैं। माचिस की तीली की सतह को थोड़ा पिसा काँच लगाकर खुरदरा बना दिया जाता है।
लाल फॉस्फोरस माचिस की तीली की उस जिसे रगड़ा जाता है। सतह पर मौजूद होता है,
सेफ्टी माचिस का शीर्ष एक ऑक्सीकरण घटक होता है। जब आप माचिस की तीली को माचिस की सतह पर रगड़ते हैं, तो घर्षण के कारण कुछ ऊष्मा उत्पन्न होती है।
यह उष्मा लाल फास्फोरस श्रृंखला के एक छोटे से भाग को तोड़ देती है। उसके बाद कुछ लाल फॉस्फोरस, सफेद फास्फोरस में बदल जाता है।
सफेद फास्फोरस एक अत्यधिक वाष्पशील रसायन है और वायु में प्रज्जवलित होता है।
इसमें ऑक्सीजन और पोटैशियम क्लोराइड देने के लिए हीं, पोटैशियम क्लोरेट का अपघटन शुरू हो जाता है।
इस प्रक्रिया से सल्फर आग पकड़ता है और लकड़ी को प्रज्जवलित करता है।

51. निम्नलिखित में से कौन-सा ऐल्कोहॉल पेय के लिए उपयुक्त है?
(A) मेघनॉल
(B) हेक्सेनॉल
(C) एथेनॉल
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

(C) ‘एथेनॉल’ ऐल्कोहॉल पेय के लिए उपयुक्त है।
एथिल ऐल्कोहॉल (एथेनॉल) को साधारणतः शराब (wine) कहते हैं।
एथेनॉल का रासायनिक सूत्र C2H5OH होता है।
एथिल ऐल्कोहॉल कार्बनिक अम्लों के एथिल एस्टरों के रूप में फलों, वनस्पतियों और सुगंधित तेलों में पाया जाता है।
एथिल ऐल्कोहॉल 95.6% एवं जल 4.4% के मिश्रण को
रेक्टिफाइड स्प्रिंट कहते हैं। एथिल ऐल्कोहॉल को ‘स्पिरिट ऑफ वाइन’ (Spirit of Wine) भी
कहते हैं।
एथिल ऐल्कोहॉल का निर्माण स्टार्चयुक्त पदार्थों से किण्वन विधि द्वारा किया जाता है। इस प्रकार इसे ‘ग्रेन ऐल्कोहॉल’ (Grain Alcohol) भी कहा जाता है।
भारत में एथेनॉल का उत्पादन मुख्य रूप से किण्वन प्रक्रिया द्वारा गन्त्रा से गुड़ बनाने की प्रक्रिया में किया जाता है।

52. किसी ईंधन की दक्षता के संदर्भ में व्यक्त की जाती है।
(A) उसके घनत्व
(B) उसके कैलोरी मान
(C) उसकी मात्रा
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

(B) किसी ईंधन की दक्षता उसके कैलोरी मान के संदर्भ में व्यक्त की जाती है।
किसी ईंधन के 1 किलोग्राम के पूर्ण दहन से प्राप्त उष्मा की मात्रा, उसका उष्मीय मान कहलाती है।
ईंधन के उष्मीय मान को किलोजूल प्रति किलोग्राम (KJ/Kg.) मात्रक द्वारा प्रदर्शित किया जाता है।
ईंधन जलने पर ऊर्जा देता है। ईंधन का जितना अधिक उष्मीय मान होगा, उतना ही अधिक कुशल ईंधन यह होगा।
यदि कम मात्रा में ईंधन का उपयोग करके अधिक मात्रा में ऊष्मा उत्पन्न की जा सकती है, तो हम कहते हैं कि इसका ऊष्मीय मान अच्छा है।
यह द्रव्यमान द्वारा विभाजित ऊर्जा की मात्रा है।
ऊष्मीय मान की इकाई इससे प्राप्त की जा सकती है।
ऊष्मीय मान = ऊर्जा द्रव्यमान

53. खाने के डिब्बों पर जस्ता के बजाय टिन की परत चढ़ी होती है, क्योंकि-
(A) जस्ता, टिन की तुलना में महँगा है।
(B) टिन की तुलना में जस्ता का गलनांक अधिक होता है।
(C) टिन की तुलना में जस्ता अधिक प्रतिक्रियाशील है।
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

(C) खाने के डिब्बों पर जस्ता के बजाय टिन की परत चढ़ी होती है, क्योंकि टिन की तुलना में जस्ता अधिक प्रतिक्रियाशील है
. जस्ता अधिक प्रतिक्रियाशील होने के कारण यह भोजन में अम्ल या क्षार जैसे यौगिकों के साथ प्रतिक्रिया कर सकता है, जिससे यह भोजन को उपयोग के लिए अयोग्य या यहाँ तक कि जहरीला बना
सकता है। दूसरी ओर टिन कम प्रतिक्रियाशील होता है और भोजन को बेहतर तरीके से संरक्षित कर सकता है।
टिन कमरे के तापमान पर जल और ऑक्सीजन दोनों से अपेक्षाकृत अप्रभावित रहता है।
इसमें जंग नहीं लगती है, खराब नहीं होता है, या किसी अन्य तरीके से अभिक्रिया नहीं करता है।
हालांकि उच्च तापमान पर धातु टिन ऑक्साइड बनाने के लिए जल (भाप) के रूप में और ऑक्सीजन दोनों के साथ अभिक्रिया करता है।
टिन केवल अत्यंत प्रबल अम्लों के साथ परस्पर क्रिया करता है।

54. निम्नलिखित में से कौन-सी पारंपरिक सिंचाई पद्धति नहीं है?
(A) खंडक प्रणाली
(B) चैन पंप प्रणाली
(C) द्विप प्रणाली
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

C) ड्रिप प्रणाली, पारंपरिक सिंचाई पद्धति नहीं है।
सिंचाई के अनेक पारंपरिक साधन रहे हैं, जिनमें नदी, तालाब, नहर, कुएँ, नलकूप आदि प्रमुख हैं।
खेतों की सिंचाई के लिए नदी द्वारा सिंचाई, तालाब द्वारा सिंचाई, नहर के माध्यम से सिंचाई, कुएँ द्वारा सिंचाई, रहट द्वारा सिंचाई, बेड़ी से सिंचाई आदि परंपरागत साधनों के रूप में प्रयुक्त किए जाते रहे हैं।
सिंचाई के पारंपरिक तरीकों में चेन पंप, ढेकली, मोआट, रहट शामिल है।
चेन पंप प्रणाली का उपयोग प्राचीन काल से यूरोप, चीन और मध्य- पूर्व के विभिन्न भागों में किया जाता रहा है।
इस पारंपरिक चेन पंप को बनाने के लिए दो बड़े पहियों को एक अंतहीन चेन से जोड़ा जाता है। नीचे के पहिये का आधा भाग जल में डूबा हुआ होता है।
पहिया घुमाए जाने पर संलग्न बाल्टियाँ कुंड में गिरती हैं, जिससे जल एकत्र होता है।
सिंचाई के आधुनिक तरीकों में ड्रिम प्रणाली और फौब्बारा प्रणाली शामिल है।
फौब्बारा प्रणाली –
(i) इस प्रणाली में पाइपों का उपयोग बारिश जैसी पानी की बूंदों के रूप में खेतों में पानी छिड़कने के लिए किया जाता है।
(ii) फौब्बारा प्रणाली पानी की किसी भी कमी को रोकता है।
(iii) इस प्रणाली में जल भराव की समस्या नहीं होती है। ड्रिप प्रणाली-
(i) इस प्रणाली में खेतों को छोटे छिद्रों वाले छोटे पाइपों से ढका जाता है।
(ii) पानी जब पाइपों से गुजरता है तो पौधों की जड़ों पर टपकता है और सिंचाई के लिए उपयोग किया जाता है।
(iii) जड़ों द्वारा पौधों को पानी की आपूर्ति की जाती है, जो इसे अवशोषित भी करते हैं।

55. मानव गुर्दे की कोशिका में लिंग गुणसूत्रों की संख्या होती है
(A) एक जोड़ा
(B) दो जोड़े
(C) तीन जोड़े
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

(A) मानव गुर्दे की कोशिका में लिंग गुणसूत्रों की संख्या एक जोड़ा होता है।
मनुष्य और अधिकांश अन्य स्तनधारियों में दो लिंग गुणसूत्र होते हैं.X और Y, जो किसी व्यक्ति के लिंग का निर्धारण करते हैं।
मनुष्यों में गुणसूत्रों की 23वीं जोड़ी लिंग गुणसूत्र होती है, जबकि पहले 22 जोड़े को ऑटोसोम कहा जाता है।
एक मादा भ्रूण में दो X (XX) लिंग गुणसूत्र होते हैं, जबकि एक पुरुष भ्रूण में X और Y (XY) दोनों लिंग गुणसूत्र होते हैं।
X क्रोमोसोम लंबी और छोटी भुजा वाले एक बड़े ऑटोसोमल क्रोमोसोम जैसा दिखता है।
Y गुणसूत्र की एक भुजा लंबी और दूसरी भुजा बहुत छोटी होती है

विभिन्न जीवों में गुणसूत्र संख्या भिन्न-भिन्न होती है।
प्रमुख जानवरों में गुणसूत्र संख्या के कुछ उदाहरण दिए गए हैं:-
(i) मनुष्य : 46 गुणसूत्र (23 जोड़े)
(ii) बिल्लियाँ : 38 गुणसूत्र (19 जोड़े)
(iii) कुत्ता : 78 वर्ष (39 अतिरिक्त)
(iv) मक्खियाँ : गुणसूत्रों के 4 जोड़े
(v) कृमि : 6 सेमेस्टर
(vi) यीस्ट : 16 सेमेस्टर
(vii) चूहे : 20 गुणसूत्र
(viii) चिंपैंजी, गोरिल्ला और ऑरंगुटानः गुणसूत्रों के 23 जोड़े मानव कान का श्रवण पररास 20 हर्ट्ज से 20,000 हर्ट्ज होता है।

56. मानव कान का श्रवण परास क्या है?
(A) 20 हर्ट्ज से 20000 हर्ट्ज
(B) 20 हर्ट्ज से कम
(C) 20000 हर्ट्ज से अधिक
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर (A)

57. निम्नलिखित में से किसमें उच्चतम ऊर्जा होती है?
(A) नीला प्रकाश
(B) लाल प्रकाश
(C) पीला प्रकाश
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर (A)

58. पेंसिल लेड बनाने के लिए किस पदार्थ का उपयोग किया जाता है?
(A) सल्फर
(B) सिलिकॉन
(C) ग्रेफाइट
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

(C) पेंसिल लेड बनाने के लिए ग्रेफाइट पदार्थ का उपयोग किया जाता है।
ग्रेफाइट कार्बन का एक रवादार अपरूप है।
ग्रेफाइट में प्रत्येक कार्बन परमाणु 3 अन्य कार्बन परमाणुओं के साथ एकल सहसंयोजक बंधन द्वारा जुड़ा होता है जिसके परिणामस्वरूप हेक्सागोनल रिंग बनती है जो एक परत में व्यवस्थित होती है।
सामान्य तौर पर, ग्रेफाइट का उपयोग पेंसिल से रखी गई बैटरी में इलेक्ट्रोड के रूप में किया जाता है। इसमें संरचना जैसी 2-आयामी परतें हैं।
ग्रेफाइट में उच्च तापीय और विद्युत चालकता और उच्च तापीय स्थिरता होती है। मुख्य रूप से 700 डिग्री सेल्सियस और उससे ऊपर के ताण्मान पर,
क्रिस्टल कार्बन CO₂ बनाने के लिए ऑक्सीकरण की प्रकिया से
गुजरता है।

59. प्रकाश की एक किरण दर्पण पर 30° के कोण पर आपतित होती है। अभिलंब और परावर्तित किरण के बीच का कोण होता है-
(A) 30°
(B) 60°
(C) 45°
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर (B)

60. आहार नली की दीवारों के संकुचन और विस्तार की गति कहलाती है- 
(A)स्थानांतरण
(B) वाष्पोत्सर्जन
(C) क्रमाकुंचन
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

(C)आहार नली की दीवारों के संकुचन और विस्तार की गति क्रमाकुंचन कहलाती है।
एसोफेजियल पेरिस्टलसिस गोलाकार मांसपेशी के अनुक्रमिक संकुचन के परिणामस्वरूप होता है, जो ग्रहण किए गए भोजन के बोलस को पेट की ओर धकेलने का काम करता है।
एसोफेजियल अनुदैर्ध्य मांसपेशी पेरिस्टलसिस में सकती है। भूमिका निभा
निगल-प्रेरित क्रमाकुंचन को प्राथमिक क्रमाकुंच जाता है, और ग्रासनली के फैलाव से उत्पन्न क्रमाकुंचन को द्वितायक क्रमाकुंचन कहा जाता है।
क्रमाकुंचन संकुचन हमेशा निषेध से पहले होते हैं, जिसे प्राथमिक क्रमाकुंचन के मामले में, डिग्लूटिटिव निषेध कहा जाता है। अन्नप्रणाली (अमाशय) के धारीदार मांसपेशी भाग में पेरिस्टलसिस
केंद्रीय तंत्र पर निर्भर करता है, जिसमें वेगल न्यूक्लियस एम्बिगुअस में वेगल लोअर मोटर न्यूरॉन्स का क्रमिक सक्रियण शामिल है।
अन्नप्रणाली की चिकनी मांसपेशियों में क्रमाकुंचन केंद्रीय और परिधीय दोनों तंत्रों पर निर्भर है।
केंद्रीय तंत्र में वेगस के पृष्ठीय मोटर नाभिक में प्रीगैग्लिओनिक न्यूरॉन्स का पैटर्नयुक्त सक्रियण शामिल होता है जो एसोफेजियल मायएंटेरिक प्लेक्सस में निरोधात्मक और उत्तेजक न्यूरॉन्स पर प्रोजेक्ट करता है।
परिधीय तंत्र में निरोधात्मक और उत्तेजक इंद्राम्यूरल तंत्रिकाओं और मांसपेशियों के आंतरिक गुणों में क्षेत्रीय अंतर शामिल हैं।
इंट्राम्यूरल निरोधात्मक तंत्रिकाएं नाइट्रिक ऑक्साइड (NO) और वासोएक्टिव आंत्र पेप्टाइड हार्मोन स्रावित करके कार्य करती हैं, जबकि उत्तेजक तंत्रिकाएं एसिटाइलकोलाइन पदार्थ भी जारी करती हैं।

61. मस्तिष्क के कौन-से भाग रक्तचाप को नियंत्रित करते हैं?
(A) रीढ़ की हड्डी, खोपड़ी, हाइपोथैलेमस
(B) कॉर्ड, खोपड़ी, सेरेब्रम
(C) पॉस, मेडुला, सेरिबेलम
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर (C)

62. निम्नलिखित में से कौन-सा सबसे कम घर्षण उत्पन्न करता है?
(A) फिसलन घर्षण
( B) रोलिंग घर्षण
(C) स्थतिक घर्षण
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर (B)

63. नाबार्ड के अध्यक्ष हैं-
(A) के० सीतारमन
(B) भवेश गुप्ता
(C) शाजी के० वी०
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

(C) नाबार्ड के वर्तमान अध्यक्ष शाजी के०वी० हैं।
राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (NABARD) भारत सरकार के स्वामित्व में एक शीर्ष विकास वित्त संस्थान है।
बैंक को भारत में ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि और अन्य ऑर्थिक गतिविधिल के लिए ऋण क्षेत्र में नीति योजना और संचालन से संबंधित मामलों के कार्य नाबार्ड को सौंपा गया है।
नाबार्ड का मुख्यालय मुंबई में स्थित है।
नाबार्ड की स्थापना 12 जुलाई, 1982 को हुआ था।
नाबार्ड वाणिज्यिक बैंकों को और सहकारी बैंकों को ऋण देने के माध्यम से कृषि, लघु उद्योग और कुटीर उद्योगों को पुनर्वित प्रदान करता है।

64.ओ० एन० जी० सी० की अध्यक्ष हैं-
(A) डॉ० अल्का मित्तल
(B)डॉ0 माधुरी मित्तल
( C)डॉ० माधुरी गिल
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

(E)ओ०एन०जी०सी० के अध्यक्ष उपयुक्त में से कोई नहीं है।
ओ०एन०जी०सी० की अध्यक्ष डॉ० अल्का मित्तल थी।
डॉ० अल्का मित्तल 1 जनवरी, 2022 से प्रथम ONGC की महिला अध्यक्ष बनीं थी।
डॉ. अल्का मित्तल को द इकोनॉमिक टाइम्स सी.ई.ओ. कॉन्क्लेव-2022 में “इंस्पायरिंग सी.ई.ओ. ऑफ इण्डिया” से सम्मानित किया गया।
वर्तमान में भारत सरकार ने 7 दिसंबर, 2022 को भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) के पूर्व अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह को तेल और प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) का नया अध्यक्ष नियुक्त किया है।
अरुण कुमार सिंह को ओएनजीसी के अध्यक्ष पद के लिए तीन साल की अवधि के लिए नियुक्त किया गया है।
भारत में ओएनजीसी की स्थापना 14 अगस्त, 1956 को हुआ था।
भारत में ओएनजीसी का मुख्यालय, नई दिल्ली में स्थित है।

65. इटली की प्रधानमंत्री हैं
(A) जॉर्जिया मेस्क्यानी
(B) जॉर्जिया मेलोनी
(C) जेनोलिया मेलोनी
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

(B) इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी हैं।
जॉर्जिया मेलोनी एक इतालवी राजनीतिज्ञ हैं, जो 22 अक्टूबर, 2022 से इटली की प्रधानमंत्री के रूप में कार्यरत हैं।
इस पद को संभालने वाली पहली महिला हैं।
राइट विंग नेता जॉर्जिया मेलोनी इटली की पहली महिला प्रधानमंत्री बन गई हैं।
इसी के साथ इटली में ब्रदर्स ऑफ इटली पार्टी की नई सरकार का गठन हो गया।
जॉर्जिया मेलोनी की पार्टी इटली के तानाशाह रहे मुसोलिनी की समर्थक हैं।

66. 5वीं बाघ गणना रिपोर्ट, 2022 के अनुसार भारत में बाघों की संख्या है
(A) 3,167
(B) 3,267
(C) 3,067
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

(A) 5वी बाथ गमना रिपोर्ट, 2022 के अनुसार भारस में आधी की 3,167 है।
भारत में ब्राघ्र गमना रिपोर्ट के जाहीरीची (WII))
9 अप्रैल, 2023 को जारी रिपोर्ट के अनुसार बासी भी वृत्तस 3,167 बतायी गई है।
विश्व का 75% बाघ केवल भारत में है।
2018 और 2022 के बीच साधों की आबादी में 9.1% की वृईि 10 दर्ज की गई। वर्ष 2018 में बाघों की संख्या 2,067 म
जिम कॉर्बेट टाइगर रिजर्व (उत्तराखंड में देश के सभाला बाघ हैं।
अरुणाचल प्रदेश, ओडिशा, झारखंड, तीस बाघों की संख्या में गिरावट दर्ज की गई है। और लंगाना में
भारत के 18 टाइगर रिजर्व ऐसे हैं जिनमें बाघों की संख्या 10 से भी कम है।
बिहार में एकमात्र टाइगर रिजर्व ‘वाल्मीकी नगर’ (नेशनल पार्क) पश्चिमी चंपारण में स्थित है।

67. 2022 की घटना ‘बिपरजॉय’ था-
(A) मध्य-अक्षांशीय चक्रवात
(B) समुद्री तूफान
(C) उष्णकटिबन्धीय मीलाना
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

(C) 2022 की घटना ‘बिपरॉय’ उष्णकटिबंधीय चक्रवात था। विपरजॉय’ तूफान का नाम बांग्लादेश ने रखा है। वह बंगाली राम हैं और इसका मतलब होता है ‘आपदा’।
विश्व मौसम विज्ञान संगठन के 6 रीजनल स्पेशलाइज्ड मेट्रोलॉजिकल सेंटर्स (Regional Specialised Meteorological Centres RSMCs) है।
5 रीजनल ट्रॉपिकल साइक्लोन वार्निंग सेंटर्स हैं। इन्हीं रीजनल सेंटर को तुफान से जुड़ी एडवाइजरी जारी करने और तुफान का नाम रखनी का अधिकार प्राप्त है।
इंडियन मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट (IMD) दुनिया के 6 रीजनल स्पेशलाइज्ड मेट्रोलॉजिकल सेंटर्स (RSMC) में से एक है, जो 13 देशों को उष्णकटिबंधीय चक्रवात और तुफान से जुड़ी एडवाइजरी जारी करता है।
इन देशों में भारत, श्रीलंका, सऊदी अरब, म्यांमार, ऑमन्न पाकिस्तान, कतर, बांग्लादेश, ईरान, मालदीव, बाइलैंड, ME और यमन शामिल हैं।

68. मध्याह्न भोजन योजना का नया नाम है
(A) पी0 एम0 पोषण योजना
(B) पी० एम० मध्याह्न पोषण योजना
(C) नेशनल पोषण योजना
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं


(A) मध्याह्न भोजन योजना का नया नाम पी०एम० पोषण योजना है।
मध्याह्न भोजन योजना (शिक्षा मंत्रालय के तहत एक केन्द्र प्रयेोजित योजना है जिसकी शुरुआत 15 अगस्त, 1995 में की गई थी।
यह प्राथमिक शिक्षा के सार्वभौमिकरण के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए विश्व का सबसे बड़ा विद्यालय भोजन कार्यक्रम है।
इस कार्यक्रम के तहत विद्यालय में नामांकित I से VII तक की कक्षाओं में अध्ययन करने वाले छह से चौदह वर्ष की आयु के हर बच्चे को पका हुआ भोजन प्रदान किया जाता है।
वर्ष 2021 में इसका नाम बदलकर प्रधानमंत्री पोषम शक्तिः निम्मर्माण योजना (पीएम पोषण योजना कर दिया गया और इसमें पूर्व प्राथमिक कक्षाओं के बालवाटिका (3-5 वर्ष के आयु वर्ग के बच्बों के ऊभी शामिल हैं।
इस योजना का उद्देश्य भूख और कुपोषण समाप्त करता स्कूल मौ नामांकन और उपस्थिति में वृद्धि, जातियों के बीच समाजीकरण में सुधार, विशेष रूप से महिलाओं को जमीनी स्तर पर रोजगार प्रदान करना आदि।

69.थावे महोत्सव, 2023 का आयोजन स्थल है-
(A) भागलपुर (बिहार)
(B) मुंगेर (बिहार)
(C) पटना (बिहार)
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

(E) थावे महोत्सव, 2023 का आयोजन स्थल दिए गए विकल्पों में से कोई नहीं है।
पर्यटन विभाग और कला एवं संस्कृति विभाग ने संयुक्त रूप से 15 और 16 अप्रैल, 2023 को बिहार के गोपालगंज में यावे महोत्सव का आयोजन किया।
इस उत्सव का उद्देश्य गोपालगंज में पर्यटन को बढ़ावा देना और यावे
दुर्गा मंदिर में आगंतुकों को आकर्षित करना है। 11वाँ वार्षिक घावे महोत्सव हाल ही में बिहार के गोपालगंज में आयोजित किया गया था।
बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने महोत्सव के गोपालगंज में उद्घाटन किया।
यह महोत्सव 2012 से प्रतिवर्ष आयोजित किया जा रहा है।
उत्सव स्थल थावे दुर्गा मंदिर के नजदीक होमगार्ड ग्राउंड में स्थित है। ) बिहार सरकार की स्टेट आइकॉन मैथिली ठाकुर हैं।

70. बिहार सरकार की स्टेट आइकॉन हैं-
(A) पल्लवी ठाकुर
(B) मैथिली मिश्रा
(C) मैथिली ठाकुर
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

(C) चुनाव आयोग (ईसी) ने लोक गायिका मैथिली ठाकुर को बिहार का ‘स्टेट आइकॉन’ नियुक्त किया है।
गायिका मैथिली ठाकुर के पिता रमेश ठाकुर ने ‘पीटीआई भाषा’ से कहा, ‘हम चुनाव आयोग और बिहार सरकार के आभारी हैं।’
भारतीय शास्त्रीय और लोक संगीत में प्रशिक्षित मैथिली ठाकुर को हाल ही में वर्ष 2021 के लिए बिहार के लोक संगीत में उनके योगदान के लिए संगीत नाटक अकादमी के
उस्ताद बिस्मिल्लाह खान युवा पुरस्कार के लिए चुना गया था।
बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि गायिका चुनावी प्रक्रिया में भाग लेने के लिए मतदाताओं में जागरुकता पैदा करेंगे।
बिहार के मधुबनी जिले में जन्मी मैथिली ठाकूर अपने दो भाईयों के साथ लोक, हिन्दुस्तानी शास्त्रीय संगीत, हारमोनियम और तबला में अपने दादा और पिता द्वारा प्रशिक्षित की गयी हैं।
उन्होंने मैथिली, भोजपुरी और हिन्दी में बिहार के पारंपरिक लोकगीतों का गायन किया है।
बिहार हस्तशिल्प एवं ग्राम खादी उद्योग का भी मैथिली ठाकुर ब्रांड अम्बेसडर हैं।

71. जल जीवन मिशन की सकल बजट राशि है
(A) ₹70000 करोड़
(B) ₹72000 करोड़
(C) ₹ 75000 करोड़
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

(A) जल जीवन मिशन की सकल बजट राशि 70,000 करोड़ है। केन्द्रीय बजट 2023-24 में बड़े पैमाने पर रुपये का आवंटन किया
गया है। वर्ष 2019 में शुरू किया गया यह मिशन वर्ष 2024 तक कार्यात्मक घरेलू नल कनेक्शन (FHTC) के माध्यम से प्रत्येक ग्रामीण परिवार को प्रति व्यक्ति प्रतिदिन 55 लीटर जल की आपूर्ति की परिकल्पना
करता है। जल जीवन मिशन पेयजल हेतु एक जन आंदोलन बनना चाहता है, जिससे यह हर किसी की प्राथमिकता बन जाए।
जल जीवन मिशन, जल शक्ति मंत्रालय के अंतर्गत आता है।
इस मिशन का लक्ष्य मौजूदा जल आपूर्ति प्रणालियों एवं जल कनेक्शन, जल गुणवत्ता निगरानी और परीक्षण के साथ-साथ सतत् कृषि की कार्यक्षमता सुनिश्चित करना है।
यह संरक्षित जल के संयुक्त उपयोग को सुनिश्चित करता है। इसके साथ ही यह पेयजल श्रोत में वृद्धि, पेयजल आपूर्ति प्रणाली, से जल उपचार और पुनः उपयोग को भी सुनिश्चित करता है।

72. क्लस्टर-आधारित गाँवों के विकास की योजना का नाम है
(A) दीनदयाल उपाध्याय रुर्बन मिशन
(B) डॉ० श्यामा प्रसाद मुखर्जी रुर्बन मिशन
(C) अटल बिहारी वाजपेयी रुर्बन मिशन
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

(B) क्लस्टर-आधारित गँवों के विकास की योजना का नाम डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी रुर्बन मिशन है।
डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी रुर्बन मिशन 2016 में शुरू किया गया था। डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी रुर्बन मिशन ग्रामीण विकास मंत्रालय गई एक योजना है।
(MoRD) द्वारा 2016 में शुरू की इसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में एकीकृत परियोजना आधारित आधारभूत संरचना पहुँचाना है। श्यामा प्रसाद मुखर्जी रुर्बन मिशन एक केन्द्र प्रायोजित योजना है।
प्रोविजन ऑफ अर्बन एमेनिटीज टू रूरल एरियाज (PURA), श्यामा प्रसाद मुखर्जी रुर्बन मिशन का पूर्ववर्ती रूप है, जो ए.पी.जे. कलाम का मिशन था। डॉ० श्यामा प्रसाद मुखर्जी रुर्बन मिशन के तहत समूहों की 2 श्रेणिया
है- गैर-जनजातीय व जनजातीय। (A) द चिपको मूवमेंट: ए पीपुल्स हिस्ट्री नामक पुस्तक के लेखक शेखर पाठक हैं।

73. द चिपको मूवमेंट: ए पीपुल्स हिस्ट्री नामक पुस्तक के लेखक हैं-
(A) शेखर पाठक
(B) शेखर जोशी
(C) शेखर पाण्डे
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

(A) द चिपको मूवमेंट : ए पीपुल्स हिस्ट्री नामक पुस्तक के लेखक शेखर पाठक हैं।
इतिहासकार, कार्यकर्ता और लेखक शेखर पाठक की ‘द चिपको मूवमेंट: ए पीपुल्स मूवमेंट, जिसका हिन्दी से अनुवादित मनीषा चौधरी ने किया है, ने न्यू इंडिया फाउंडेशन द्वारा घोषित कमला देवी चट्टोपाध्याय एन०आई०एफ० बुक प्राइज 2022 जीता है।
यह पुरस्कार किसी भी राष्ट्रीयता के लेखकों द्वारा समकालीन भारत पर गैर-फिक्शन के लिए दिया जाता है और इसमें 15 लाख का
नकद पुरस्कार होता है। कमलादेवी NIF पुस्तक पुरस्कार 2018 में स्थापित किया गया था। (C) विश्व ब्रेल लिपि दिवस 4 जनवरी को मनाया जाता है।

74. विश्व ब्रेल लिपि दिवस कब मनाया जाता है?
(A) 9 जनवरी
(B) 8 जनवरी
(C) 4 जनवरी
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

(C) ब्रेल भाषा के आविष्कारक लुई ब्रेल का जन्म फ्रांस में 4 जनवरी 1809 को हुआ था।
प्रत्येक वर्ष 4 जनवरी को लुई की जयंती उन्हें और उनके योगदान को याद करने के लिए विश्व ब्रेल दिवस के रूप में मनाई जाती है। प्रवासी भारतीय दिवस 9 जनवरी को मनाया जाता है।
8 जनवरी को अर्थ रोटेशन डे मनाया जाता है।

75. भारत गौरव पर्यटक रेलगाड़ी के सम्बन्ध में कौन-सा तथ्य सही है?
(A) इसका 16 अप्रैल, 2023 को शुभारम्भ
(B) इसकी नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से शुरुआत
(C) इसका 25 दिसम्बर, 2022 को शुभारम्भ
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

(B) भारत गौरव पर्यटक रेलगाड़ी के सम्बन्ध में तथ्य सही है कि इसकी शुरुआत नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से शुरुआत हुआ।
देश की पहली भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन श्री रामायण यात्रा है, जो 21 जून, 2022 को दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव और पर्यटन मंत्री जी. किशन रेड्डी ने झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया।
पर्यटन मंत्रालय के मंत्री किशन रेड्डी और सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेन्द्र कुमार ने 14 अप्रैल, 2023 को भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन को हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से झंडी दिखाकर अम्बेडकर सर्किट के लिए रवाना किया
भारत गौरव पर्यटन ट्रेन का उद्देश्य घरेलू पर्यटन और एक भारत श्रेष्ठ भारत की भावना को बढ़ावा देना है।

76. अज्ञात शवों के डी० एन० ए० का डाटाबेस रखने वाला भारत का प्रथम राज्य
(A) हिमाचल प्रदेश
(B) गोवा
(C) मध्य प्रदेश
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

(A) अज्ञात शवों के डी०एन०ए० का डाटाबेस रखने वाला भारत का प्रथम राज्य हिमाचल प्रदेश है।
इस डेटाबेस को बनाने की प्रक्रिया अप्रैल 2022 में शुरू हुई थी। अब तक अज्ञात शवों के 150 डी०एन०ए० नमूनों के रिकॉर्ड डेटाबेस में संग्रहित किए जा चुके हैं।
शिमला (हिमाचल प्रदेश) के फोरेंसिक सेवा निदेशालय, जुन्गा ने 2022 में संयुक्त राज्य अमेरिका से 55 लाख रुपये की लागत से डी०एन०ए० प्रोफोइल डेटाबेसिंग और मिलान तकनीक, स्मॉलपॉण्ड टी०एम० सॉफ्टवेयर खरीदा था।
यह इस तकनीक को हासिल करने वाली पहली प्रयोगशाला थी और यह सुविधा अंतर्राष्ट्रीय मानकों के बराबर है।
यह डेटाबेस शवों की पहचान में उपयोगी होगा।
पहचान करने के लिए, रिश्तेदारों के डी०एन०ए० नमूनों को डी०एन०ए० प्रोफाइलिंग डेटाबेस में संग्रहित डेटा/नमूनों के साथ मिलान किया जाएगा और सटीक विवरण सेकेंड के भीतर उपलब्ध होगा।

77.आसियान, 2023 के शिखर सम्मेलन का आयोजक देश है-
(A) मलेशिया
(B) थाईलैण्ड
(C) इंडोनेशिया
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

(C) आसियान, 2023 के शिखर सम्मेलन का आयोजक देश इंडोनेशिया है।
2023 में आसियान का शिखर सम्मेलन जकार्ता में आयोजित हुआ।
इंडोनेशिया, आसियान का वर्तमान अध्यक्ष है।
आसियान का 8 अगस्त, 1967 ई० को स्थापित किया गया था।
आसियान शिखर सम्मेलन दक्षिण पूर्व एशियाई देशों के आर्थिक, राजनीतिक, सुरक्षा और सामाजिक-सांस्कृतिक विकास के संबंध में दक्षिण पूर्व एशियाई देशों के संगठन
आसियान) के सदस्यों द्वारा आयोजित एक द्विवार्षिक बैठक है।
आसियान समूह में 11 सदस्य देश हैं- ब्रुनेई, कंबोडिया, इंडोनेशिया, लाओस, मलेशिया, म्यांमार, फिलीपींस, सिंगापुर, थाइलैंड, वियतनाम और तिमोर-लेस्ते है।
आसियान का 11वाँ सदस्य देश तिमोर-लेस्ते को 2022 में बनाने का निर्णय लिया गया है लेकिन भारत 1992 से भागीदारी और 1995 से पूर्ण भागीदारी सदस्य आसियान का है।

78. 10 मई, 2023 को पीटर्सबर्ग क्लाइमेट डायलॉग सम्मेलन की मेजबानी करने वाला देश है-
(A) पोलैण्ड
(B) जर्मनी
(C) इटली
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

(B) 10 मई, 2023 को पीटर्सबर्ग जलवायु संवाद संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन (सीओपी) से पहले आयोजित एक वार्षिक उच्च स्तरीय राजनीतिक और अंतर्राष्ट्रीय मंच है।
इसकी शुरुआत वर्ष 2010 में पूर्व जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल ने की थी।
मंच का लक्ष्य सीओपी जलवायु परिवर्तन सम्मेलनों में सफल वार्ता के लिए तैयारी करना है।
केन्द्रीय लक्ष्य बहुपक्षीय जलवायु वार्त्ताओं और राज्यों के बीच विश्वास को मजबूत करना है।
यह संवाद जलवायु अनुकूलन, जलवायु वित्त और हानि एवं क्षति से निपटने पर केंद्रित है।

79. सूर्य है एक-
(A) पीला तारा
(B) लाल तारा
(C) श्वेत तारा
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

(A) सूर्य है एक ‘पीला तारा’।
सूर्य जो कि सौरमंडल का जन्मदाता है, एक तारा है, जो ऊर्जा और प्रकाश प्रदान करता है।
सूर्य की ऊर्जा का श्रोत, उसके केन्द्र में हाइड्रोजन परमाणुओं का नाभिकीय संलयन द्वारा हीलियम परमाणुओं में बदलना है।
सूर्य एक मध्यम आयु का मध्यम तारा है। इसका व्यास लगभग 13.9 लाख किमी० है। सूर्य की वर्तमान आयु लगभग 4.7 अरब वर्ष है।
सूर्य के द्रव्यमान का लगभग 70 प्रतिशत भाग हाइड्रोजन और 27.4 प्रतिशत भाग हीलियम और शेष अन्य तत्वों से बना है।
सूर्य से पृथ्वी तक प्रकाश को पहुँचने में लगा समय 8 मिनट, 20 सेकेंड होता है।
सूर्य अपने अक्ष पर पश्चिम से पूर्व की ओर घूमता है। इसकी घूर्णन अवधि भूमध्यरेखा पर 25 पृथ्वी दिवस है।

80. ग्लोब पर 1 डिग्री के अन्तराल पर खींची अक्षांश रेखाएँ कितनी है?
(A) 179
(B) 180
(C) 181
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

(A) ग्लोब पर 1 डिग्री के अंतराल पर खींची अक्षांश रेखाएँ 179 हैं।
पृथ्वी के केन्द्र से विषुवत रेखा को आधार मानकर मापी गई कोणीय दूरी को ‘अक्षांश’ कहते हैं तथा समान अक्षांशों को मिलाने वाली रेखा को ‘अक्षांश रेखा’ कहते हैं,
जो विषुवत् रेखा के समानांतर खींची गई क्षैतिज रेखाएँ होती हैं।
प्रति 1 डिग्री की अक्षांशीय दूरी लगभग 111 किमी० के बराबर होती है।
दो अक्षांश रेखाओं के बीच की दूरी को कटिबंध (जोन) कहते हैं।
90° अक्षांश रेखा को छोड़कर प्रत्येक अक्षांश रेखा एक संपूर्ण वृत्त होती है।
यदि उत्तरी एवं दक्षिणी ध्रुव को बिन्दु न मानकर रेखा माना जाए तो पृथ्वी पर कुल 181 अक्षांश रेखाएँ होंगी और यदि बिन्दु माना जाए तो पृथ्वी पर कुल 179 अक्षांश रेखाएँ हैं।
पृथ्वी पर खींचे गए अक्षांश वृत्तों में विषुवत् वृत्त सबसे बड़ा होता है, जिसे ‘वृहद वृत्त’ कहते हैं। इसके अलावा सभी देशांतर रेखाओं को भी इसमें शामिल किया जाता है।

81. कोसी मैदान की समुद्र तल से औसत ऊँचाई है-
(A) 300 मी०
(B) 150 मी०
(C) 30 मी०
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

(C) प्रश्न में दिए गए विकल्पों के अनुसार कोसी मैदान की समुद्र तल से औसत ऊँचाई 30 मी० है।
कोसी मैदान की समुद्र तट से औसतन ऊँचाई 30-40 मीटर है।
बिहार का समुद्र तल से औसत ऊँचाई 53 मीटर (173 फीट) है।
इस नदी के आस-पास फैले हुए मैदान को कोसी मैदान कहा जाता है।
कोसी नदी अपना मार्ग बदलने के लिए कुख्यात है।
कोसी नदी में प्रतिवर्ष आने वाली भीषण बाढ़ के कारण इसे बिहार का शोक’ कहा जाता है।
यह नदी सुपौल, सहरसा, मधेपुरा पूर्णिया आदि जिलों से प्रवाहित होने के बाद गंगा नदी में मिल जाती है।
कोसी नदी का उद्गम गोसाईंथान (नेपाल) से होता है।
सनकोसी, ताम्नकोसी, तामूरकोसी, भूतकोसी, लीखुकोसी, दूधकोसी, इंद्रावती और अरुणकोसी इसकी सहायकदियाँ हैं।

82. जीवाश्मों के आधार पर, मानव का उत्पत्ति केन्द्र है-
(A) अफ्रीका की रिफ्ट घाटी
(B) मध्य एशिया
(C) जेरुसलम
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

(A) जीवाश्मों के आधार पर, मानव का उत्पत्ति केन्द्र अफ्रीका की रिफ्ट घाटी है।
ग्रेट रिफ्ट वैली एक अंतर-महाद्वीपीय रिज प्रणाली का हिस्सा है।
यह ग्रेगरी रिफ्ट का हिस्सा है, जो पूर्वी अफ्रीका रिफ्ट की पूर्वी शाखा है, जो दक्षिण में तंजानिक से शुरू होती है और उत्तर की ओर इथियोपिया तक जाती है।
इस गेट वैली का निर्माण ‘केन्याई डोम’ पर हुआ है, जो अरेबियन, न्यूबियन और सोमालियाई प्लेटो की परस्पर क्रिया द्वारा निर्मित एक भौगोलिक उभार था।
मानव की उत्पत्ति अफ्रीका महादेश के केन्या जैसे क्षेत्रों (देश) से माना जाता है।
ड्रायोपिथेकस से रामापिथेकस की उत्पत्ति हुई।
रामापिथेकस मानव प्रजाति के प्रथम पूर्वज माना जाता है
होमो सैपियन्स आधुनिक मानव/प्रबुद्ध मानव/मेधावी मानव को कहा जाता है।

83. दो समुदायों के मध्य सांस्कृतिक सम्पर्क कहलाता है-
(A) एन्कल्चरेशन
(B) एकल्चरेशन
(C) कल्चरल रेल्म
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

(B) दो समुदायों के मध्य सांस्कृतिक सम्पर्क ‘एकल्चरेशन’ कहलाता है। लैटिन में ‘कॉम’ शब्द का अर्थ ‘एक’ तथा ‘म्यूनिस’ का अर्थ ‘सेवा करना’ है। अतः समुदाय का शाब्दिक अर्थ ही ‘एक साथ सेवा करना’ ।
है समुदाय व्यक्तियों का वह समूह है जिसमें उनका सामान्य जीवन व्यतीत होता है।
समुदाय के निर्माण के लिए निश्चित भू-भाग ताकि इसमें रहने वाले व्यक्तियों में सामुदायिक भावना होना अनिवार्य है।

वर्तमान समय में एकल्चरेशन को उस प्रक्रिया के रूप में परिभाषित किया जाता है जिसमें एक संस्कृति का व्यक्ति या समूह दूसरी संस्कृति के संपर्क में आता है
और अपनी विशिष्ट पहचान बनाए रखते हुए दूसरे के मूल्यों एवं प्रथाओं को अपनाता है।
एकल्चरेशन (Acculturation) का एक उपयुक्त उदाहरण श्वेत अमेरिकी समाज के भीतर अश्वेत अमेरिकियों का एकीकरण है।
समाजशास्त्री एकल्चरेशन को द्विपक्षीय प्रक्रिया के रूप में सामझते हैं, जिसमें अल्पसंख्यक संस्कृति बहुत के संस्कृति को अपनाती है और बहुसंख्यकों की संस्कृति भी अल्पसंख्यक की संस्कृति से प्रभावित होती है।
भारत की विशिष्ट सम्मिश्रित संस्कृति एकल्चरेशन और उसके परिणामों को समझने में महत्वपूर्ण रूप से मदद करती है।
एकल्चरेशन (उत्संस्करण) एक अनिवार्य सामाजिक प्रक्रिया है, क्योंकि प्रवास और विभिन्न संस्कृतियों के साथ अंतःक्रियाएँ हमेशा सभ्यता के विकास का हिस्सा रही है।
एकल्चरेशन (उत्संस्करण) हमें विभिन्न संस्कृतियों के नए पहलूओं को सीखने और समझने और उनके मतभेदों की सराहना करने की अनुमति देता है।

84. बरौनी तेलशोधक संयंत्र बिहार के किस जिले में स्थित है?
(A) सहरसा
(B) बेगूसराय
(C) मधुबनी
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

( B) बरौनी तेलशोधक संयंत्र बिहार के बेगूसराय जिले में स्थित है।
बरौनी एक ऐसा शहर है, जो खनिज पदार्थों की कम उपलब्धता के बावजूद भी खनिज आधारित औद्योगिक संकुल केः । में उभरकर सामने आया है।
* बेगुसराय बिहार का औद्योगिक जिला के नाम से विख्यात है।
यहाँ कई औद्योगिक केन्द्र विकसित हुए हैं, लेकिन बरौनी को सर्वाधिक प्रसिद्धि तेल शोधक कारखाना, उर्वरक कारखाना एवं ताप ऊर्जा संयंत्र के कारण मिली।
बरौनी में ताप विद्युत केन्द्र की स्थापना 1962 में की गई जबकि 1964 में सोवियत संघ एवं रोमानिया के सहयोग से यहाँ तेल शोधक कारखाने की स्थापना की गई।
बरौनी, हल्दिया एवं पारादीप बंदरगाह से तेल पाइपलाइन द्वारा जुड़ा
हुआ है।

85. टिहरी बाँध परियोजना संबंधित है-
(A) नियतिवादी विचारधारा से
(B)संभावनावादी विचारधारा से
(C) वैज्ञानिक नियतिवादी विचारधारा से
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

(B) टिहरी बाँध परियोजना सम्भववादी विचारधारा से संबंधित है।
. 260.5 मीटर (855 फीट) की ऊँचाई के साथ टिहरी बाँध भारत का सबसे ऊँचा बाँध है और दुनिया का 12वाँ सबसे ऊँचा बाँध है।
यह भारत के उत्तराखंड में टिहरी गढ़वाल जिले के नई टिहरी में भागीरथी नदी पर एक बहुउद्देशीय चट्टान और मिट्टी से भरा तटबंध
यह टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड और टिहरी जलविद्युत परिसर का प्राथधिक बांध है।
टिहरी बाँध और टिहरी पंप स्टोरेज हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर प्लांट टिहरी हाइड्रोपावर कॉम्प्लेक्स का हिस्सा है।
इस परिधीजना से दो चरणों में 2400 मेगावाट बिजली का उत्पादन संभव हो सकेगा।
इस परियोजना से विशाल जनसंख्या को जल आपूर्ति तथा 2.7 लाख हेक्टेयर कृषि भूमि की सिंचाई संभव है।
भूकंप क्षेत्र V के अन्तर्गत होने के कारण यह अत्यंत संवेदनशील है।

86. निम्नलिखित में से कौन-सी ओडिशा की स्थानान्तरणशील कृषि है?
(A) पोडू
(B) पेन्डा
(C) बेवार
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

(A) ओडिशा की स्थानान्तरणशील कृषि ‘पोडू’ है।
झूम खेती को ओडिशा और आंध्र प्रदेश में ‘पोडू’ खेती के नाम से जाना जाता है।
वेबर और दहिया मध्य प्रदेश में झूम खेती को कहा जाता है।
केरल और पश्चिमी घाट क्षेत्रों में झूम खेती को ‘कुमारी’ खेती कहते हैं।
झूम खेती को आमतौर पर स्थानांतरित कृषि भी कहा जाता है।
झूम खेती पहाड़ी ढलानों पर किया जाता है।
इस विधि में, एक पहाड़ी ढलान को काटकर उसकी प्राकृतिक वनस्पति को साफ किया जाता है और इस प्रकार एकत्रित सामग्री को सुखाकर जला दिया जाता है।
इससे उत्पन्न राख का उपयोग खाद के रूप में किया जाता है।
बीज प्रसारित किये जाते हैं या कभी-कभी बोए जाते हैं।
खेती की इस पद्धति को व्यापक रूप से उत्तर-पूर्वी राज्यों जैसे असम, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश आदि के पहाड़ी क्षेत्रों में आदिवासी लोगों द्वारा व्यापक रूप से अभ्यास किया जाता है।
झूम खेती व्यापक भू-क्षेत्र और कम पूँजी निवेश के साथ श्रम प्रधान है।

(87). बलूचिस्तान में चलवासी का तम्बू कहलाता है
A) किजशी
(B) क्लांग
(C) क्लूफ
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

(A) बलूचिस्तान में चलवासी का तम्बू ‘किजशी’ कहलाता है।
बलूचिस्तान क्षेत्र में चलवासी द्वारा ऊनी तंबू का भी प्रयोग करता है, जिसे ‘बाराकी’ कहा जाता है।
तम्बू एक शरणस्थली (Shelter) होती है। कपड़ा, लाइलॉन, जानवरों के खाल आदि से बनाया जाता है।
इग्लू एस्कीमों जनजाति के बर्फ के धर को कहते हैं।
तिपि रेड इण्डियन के आवास को कहते हैं।

88. बिहार के किस जिले में रेहमी कार का उत्पादन सर्वाधिक होता है?
(A) मधुबनी
(B) भागलपुर
(C) औरंगाबाद
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

(B) बिहार के भागलपुर जिले में रेशमी वस्त्र का उत्पादन सर्वाधिक होता है।
भागलपुरी रेशम या टसर रेशम भारत में भागलपुर, बिहार से रेशम साड़ियों और अन्य कपड़ों की एक पारंपरिक शैली है।
भागलपुर में कुछ रेशम उत्पादन केन्द्र हैं- कपड़ा और शिल्प केन्द्र, फैबलम, हयात हथकरघा, बहराम कच्चा रेशम ।
इस सामग्री का उपयोग ‘भागलपुर साड़ी नाम की साड़ियाँ’ बनाने के लिये किया जाता है।
भागलपुर को भारत के ‘रेशम शहर’ (सिल्कसिटी) के रूप में भी जाना जाता है।
नाथनगर एक ऐसा स्थान है जहाँ मुख्य रूप से भागलपुरी रेशम का प्रसंस्करण किया जाता है।
भागलपुरल रेशम पंथेरिया पफिया रेशम की कीड़ों के कोकून से बनाया जाता है।

89. जनसंख्या घटने से, मानव- भूमि अनुपात-
(A) घटता है
(B) बढ़ता है
(C) स्थिर यहाता है
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

(B) जनसंख्या घटने से, मानव भूमि अनुपात बढ़ता है।
मानव भूमि अनुपात किसी विशेष क्षेत्र के जनसंख्या घनत्व को दर्शाता है। यह किसी विशेष क्षेत्र में रहने वाली जनसंख्या के माप को संदर्भित करता है
जिसकी गणना प्रति इकाई क्षेत्रवार या आयतन के अनुसार की जाती है।
यह प्रति वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में लोगों की संख्या है।
जनसंख्या घनत्व अधिक होने से संसाधनों पर अधिक दबाव बनता है।
इससे जनसंख्या विस्फोट जैसी स्थिति उत्पन्न हो जाती है, जो मानव की साधनों को न्यूनतम कर देती है।

90. बिहार के किस जिले में मक्का का उत्पादन सर्वाधिक होता है?
(A) सारण
(B) सीबान
(C) मुजफ्फरपुर
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

(C) प्रश्न में दिए गए विकल्प के अनुसार, बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में मक्का का उत्पादन सर्वाधिक होता है।
यह फसल आर्द्र जलवायु वाले मौसम में बोई जाने वाली खरीफ की फसल है।
मक्का की खेती ‘कोसी’ क्षेत्र के भागलपुर का उत्तरी क्षेत्र कटिहार, अररिया, पूर्णिया किशनगंज आदि जिलों में बड़े पैमाने पर होती है।
बिहार के पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, मधेपुरा, सहरसा, खगड़िया और समस्तीपुर जिलों में औसत उत्पादकता 50 क्विंटल प्रति एकड़ है।
मक्का उत्पादन में बिहार देश में एक महत्वपूर्ण स्थान रखता है। देश के कुल मक्का उत्पादन में बिहार का योगदान लगभग 9 प्रतिशत है।

91. 1857 के विद्रोह के नेता कुँवर सिंह किस स्थान से संबंधित थे।
(A) ग्वालियर
(B) मेरठ
(C) जगदीशपुर
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

(C) 1857 के विद्रोह के नेता कुँवर सिंह जगदीशपुर से संबंधित थे।
1857 में जगदीशपुर में विद्रोह की अगुवाई करने वाले कुँवर सिंह बिहार के तत्कालीन शाहाबाद जिले (वर्तमान भोजपुर जिले) के जगदीशपुर से संबंधित थे।
प्रकृति ने उन्हें अदम्य शौर्य, वीरता और सेनानायक के आदर्श गुणों से मंडित किया था, इसी कारण उन्हें सही रूप में विद्रोह के दौरान ‘बिहार का सिंह’ माना जाता है।
उन्होंने शाहाबाद एवं आरा क्षेत्र में अंग्रेजों की सत्ता का तख्तापलट दिया और अपनी सरकार स्थापित की।
26 अप्रैल, 1858 में कुँवर सिंह की मृत्यु के बाद उनके भाई अमर सिंह ने दिसम्बर, 1858 तक संघर्ष जारी रखा।
अंत में विलियम टेलर एवं विंसेंट आयर ने जगदीशपुर में विद्रोह को दबा दिया।

92. ई० सन् 1876 में इंडियन एसोसिएशन की स्थापना किसने की थी?
(A) डब्ल्यू० सी० बनजीं
(B) शिशिर कुमार घोष
(C) सुरेन्द्रनाथ बनर्जी
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

(C) ई० सन् 1876 में इंडियन एसोसिएशन की स्थापना सुरेन्द्रनाथ बनर्जी ने की थी।
जुलाई, 1876 को सुरेन्द्रनाथ बनर्जी ने आनंद मोहन बोस के सहयोग से कलकत्ता के अल्बर्ट हॉल में इसकी स्थापना की थी।
सुरेन्द्रनाथ बनर्जी इसके संस्थापक अध्यक्ष तथा आनंद मोहन बोस इसके सचिव थे।
सुरेन्द्रनाथ बनर्जी को ‘राष्ट्र गुरु’ के नाम से भी जाना जाता है।
इंडियन एसोसिएशन की स्थापना से पूर्व 1875 ई. में शिशिर कुमार घोष ने इंडियन लीग की स्थापना किया था।
इसका उद्देश्य उच्च वर्ग और मध्यम वर्ग के साथ-साथ साधारण वर्ग को भी इसमें सम्मिलित करना था।
वर्ष 1886 में इंडियन एसोसिएशन का विलय भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस में हो गया था।

93. विदेश में भारतीय राष्ट्रीय ध्वज प्रथम बार किसने फहराया ?
(A) लाला लाजपत राय
(B) मैडम भीकाजी कामा
(C) रासबिहारी बोस
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

(B) विदेश में भारतीय राष्ट्रीय ध्वज प्रथम बार ‘मैडम भीकाजी कामा’ ने फहराया।
मैडम भीकाजी कामा का जन्म 24 सितम्बर, 1861 को हुआ था। उनके माता-पिता पारसी थे।
सोराबजी फ्रॉमजी पटेल उनके पिता थे तथा जैजीबाई सोराबजी पटेल इनकी माता थी।
मैडम कामा का विवाह रूस्तम के०आर० कामा से हुआ, जो वकील और सामाजिक कार्यकर्ता थे।
मैडम कामा ने राष्ट्रीय आंदोलन के महान अग्रणी भारतीय नेता दादाभाई नौरोजी की निजी सचिव के रूप में सेवा की थी।
भीकाजी रूस्तम कामा क्रांतिकारी राष्ट्रवाद की समर्थक थीं।
भीकाजी कामा ने यूरोप एवं अमेरिका से क्रांति का संचालन की थी।
वर्ष 1907 में भीकाजी स्स्तम कामा ने स्टुटगार्ट (जर्मनी) की अंतर्राष्ट्रीय समाजवादी काँग्रेस में भाग लिया, जहाँ इन्होंने प्रथम भारतीय झंडे को फहराया था।
इस झंठे की डिजाइन भीकाजी कामा ने स्वयं वी०डी० सावरकर एवं श्यामजी कृष्ण वर्मा के साथ मिलकर संयुक्त रूप से तैयार किया था।
मैडम भीकाजी कामा, ‘भारतीय क्रांतिकारियों की माँ’ के रूप में विख्यात हैं।

94. अबुल कलाम आजाद के द्वारा किस पत्रिका को संपादित किया गया था?
(A) जमींदार
(B) कॉमरेड
(C) अल-हिलाल
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युला में से कोई नहीं

(C) अबुल कलाम आजाद के द्वारा ‘अल-हिलाल’ पत्रिका को संपादित किया गया था।
अबुल कलाम आजाद ने वर्ष 1912 में उर्दू साप्ताहिक ‘अल-हिलाल’ का प्रकाशन प्रारंभ किया था।
1915 को अबुल कलाम आजाद ने उर्दू में साप्ताहिक ‘अल-बलाग’ को प्रारंभ किया था।
वर्ष 1914 में अल-हिलाल पर प्रेस एक्ट के तहत प्रतिबंध लगा दिया गया था और 1916 ई. में अल-बलाग पर प्रतिबंध लगा दिया गया।
कॉमरेड पत्रिका अंग्रेजी भाषा में वर्ष 1911 में कलकत्ता से मुहम्मद अली द्वारा संपादित किया गया था।
जमींदार एक उर्दू अखबार था। इस अखबार के संस्थापक संपादक मौलाना जफर अली खान थे।

95. महात्मा गाँधी ऐंड बिहम-सम रेमिनिसेन्सेस के लेखक कौन थे?
(A) डॉ0 राजेंद्र प्रसाद
(B) जयप्रकाश नारायण
(C) कर्पूरी ठाकुर
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

(A) महात्मा गाँधी ऐंड बिहार-सम रेमिनिसेन्सेस के लेखक डॉ० राजेन्द्र प्रसाद थे।
यह पुस्तक वर्ष 1949 में लिखा गया था।
डॉ० राजेन्द्र प्रसाद की अन्य साहित्यिक कृति है-
(i) सत्याग्रह ऐट चम्पारण (1922)
(ii) इंडिया डिवाइडेड (1946)
(iii) उनकी आत्मकथा, ‘आत्मकथा’ (1946)
(iv) बापू के कदमों में (1954)
‘संघर्ष की ओर’ (Towards Struggle) पुस्तक के लेखक जयप्रकाश नारायण हैं, जिन्हें ‘लोकनायक’ के नाम से भी जाना जाता है।
कर्पूरी ठाकुर, भारत के स्वतंत्रता सेनानी, शिक्षक, राजनीतिज्ञ तथा बिहार राज्य के दूसरे उपमुख्यमंत्री और दो बार मुख्यमंत्री रह चुके हैं।
लोकप्रियता के कारण कर्पूरी ठाकुर को ‘जन-नायक’ कहा जाता था।

96. ऑल इंडिया किसान सभा के पहले अधिवेशन में कौन अध्यक्ष थे?
(A) नरेंद्र देव
(B) सहजानन्द सरस्वती
(C) संपूर्णानन्द
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

(B) ऑल इंडिया किसान सभा के पहले अधिवेशन में सहजानन्द सरस्वती अध्यक्ष थे।
सहजानन्द सरस्वती के नेतृत्व में बिहार में किसान आंदोलन अधिक तीव्र हुआ।
अखिल भारतीय किसान सभा का गठन अप्रैल, 1936 में लखनऊ में हुआ था।
इस संघ के प्रथम सचिव एन. जी. रंगा थे।
स्वामी सहजदानन्द सरस्वती ने वर्ष 1929 में बिहार प्रांतीय किसान सभा का गठन किया था।
स्वामी सहजानन्द सरस्वती भारत के सबसे बड़ा किसान नेता थे।
इनका जन्म उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में हुआ था।

97. पटना महिला महाविद्यालय कब स्थापित हुआ?
(A) 1938
(B) 1940
(C) 1941
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

(B) पटना महिला महाविद्यालय (पटना) कीमत 1940 में हुआ।
1940 में विशप बी.जे. सुलविन, पटना के प्रसन्ने विश एपोस्टोलिक कार्मेल की मदर एस० जोरोफिल, एन० सुरि जनरल द्वारा की गई थी।
पटना वीगैस कॉलेज स्नातक और स्नाकर स्तर पर कला, विज्ञान, वाणिज्य और व्यावसायिक स्तर का पाठ्यक्रम का संचालन करते हैं।
यह बिहार का पहला महिला कॉलेज है और राज्य में अहिलाओं की उच्च शिक्षा का अग्रदूत था।
यह कॉलेज वर्ष 1952 में पटना विश्वविद्यालय का एक संघटक कॉलेज बन गया।

98. अन्तरिम सरकार में डॉ० राजेन्द्र प्रसाद के पास कौन-सा विभाग था?
(A) वित्त
(B) रक्षा
(C) खाद्य एवं कृषि
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

(C) अन्तरिम सरकार में डॉ० राजेन्द्र प्रसाद के पास ‘साथ एवं कृषि विभाग था।
वर्ष 1946 में ब्रिटिश प्रधानमंत्री क्लीमेंट पटली द्वारा भेजे गए ब्रिटिश कैबिनेट मिशन के प्रस्तावों के बाद संविधान सभा के चुनाव हुए।
कैबिनेट मिशन ने प्रस्ताव पर ही 2 सितंबर, 1946 को भारत की अंतरिम सरकार का गठन किया गया था।
26 सितंबर, 1946 को पं. नेहरू ने सभी देशों के साथ राजनयिक संबंधों में शामिल होने की सरकार की योजना की घोषणा की।
उन्होंने उपनिवेश राष्ट्रों की स्वतंत्रता का भी समर्थन व्यक्त किया था।

99. किस वर्ष ऑल इंडिया वृर्मेस कन्फरेंस की स्थापना की गई?
(A) 1923
(B) 1925
(c) 1927
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

(C) वर्ष 1927 में ऑल इंडिया चूमेंस कन्फरेंस की स्थापना की गई थी।
वर्ष 1927 में अखिल भारतीय महिला सम्मेलन (AIWC) महिलाओं की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए शुरू किया गया था।
अखिल भारतीय महिला सम्मेलन की स्थापना महारानी चिमनाबाई गायकवाड, अमृत कौर, कमला देवी चट्टोपाध्याय आदि के द्वारा पुणे में किया गया था।
अखिल भारतीय महिला सम्मेलन दिल्ली में स्थित एक गैर-सरकारी संगठन है।
अखिल भारतीय महिला सम्मेलन (AIWC) की स्थापना 1927 में मार्गरेट कजिन्स ने की थी।
यह महिलाओं और बच्चों के लिए शैक्षिक प्रयासों में सुधार करने के लिए संगठन था और अन्य महिलाओं के अधिकार के मुद्दों से निपटने के लिए इसके दायरे का विस्तार किया है।
यह संगठन देश के सबसे पुराने महिला समूहों में से एक है और इसकी पूरे देश में शाखाएँ हैं।

100. बंगाल विभाजन 16 अक्तूबर, 1905 को किस दिवस के रूप में मनाया गया था?
(A)बॉयकट
(B) हड़ताल
(C) शौक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

(C) बंगाल विभाजन 16 अक्टूबर, 1905 को शोक दिवस के रूप में मनाया गया था।
. ब्रिटिश सरकार ने 19 जुलाई, 1905 को बंगाल विभाजन के निर्णय की घोषणा कर दी थी।
इसके विरोध में 7 अगस्त, 1905 को कलकत्ता के टाउन हॉल में एक ऐतिहासिक बैठक में स्वदेशी आंदोलन की विधिवत घोषणा कर दी गई थी।
इस बैठक में ऐतिहासिक बहिष्कार प्रस्ताव भी पारित हुआ था।
इस ऐतिहासिक बहिष्कार प्रस्ताव के बाद से बंगाल के विभित्र क्षेत्रों में बंग-भंग विरोधी आंदोलन औपचारिक रूप से एकजुट होकर प्रारंभ हो गया था।
16 अक्टूबर, 1905 को बंगाल विभाजन प्रभावी हो गया था।
16 अक्टूबर, 1905 की पूरे बंगाल में ‘शोक दिवस’ के रूप में मनाया गया था।
रवीन्द्रनाथ टैगोर के सुझाव पर संपूर्ण बंगाल में इस दिन को ‘राखी दिवस (एकता बंधन) के रूप में भी मनाया गया था।

101. किस आन्दोलन के दौरान ‘बिहार विद्यापीठ’ की स्थापना की गई?
(A) स्वदेशी आंदोलन
(B) असहयोग आंदोलन
(C) सविनय अवज्ञा आंदोलन
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

(B) असहयोग आंदोलन के दौरान ‘बिहार विद्यापीठ’ की स्थापना की गई थी।
महात्मा गाँधी ने 6 फरवरी, 1921 में पटना स्थित ‘बिहार विद्यापीठ’ का उद्घाटन किया था।
असहयोग आंदोलन की शुरुआत एम०के० गाँधी द्वारा जलियाँवाला बाग नरसंहार, खिलाफत आंदोलन और रॉलेट एक्ट की पृष्ठभूमि में हुई थी।
अगस्त, 1920 में बिहार काँग्रेस ने डॉ० राजेन्द्र प्रसाद की अध्यक्षता में बैठक की और असहयोग प्रस्ताव पारित किया, जिसे धरणीधर प्रसाद और शाह मोहम्मद जुबैर ने पेश किया था।
असहयोग आंदोलन के दौरान वर्ष 1921 में काशी विद्यापीठ, बनारस में स्थापित की गई थी। असहयोग आंदोलन के दौरान वर्ष 1920 में अहमदाबाद में गुजरात
विद्यापीठ एवं अलीगढ़ में जामिया मिलिया इस्लामिया की स्थापना की गई थी।

102. 1917 में चम्पारण आने का निमंत्रण महात्मा गाँधी को किसने दिया था?
(A) राजकुमार शुक्ल
(B) जे०बी० कृपलानी
(C) डॉ0 राजेंद्र प्रसाद
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

(A ) 1917 में चंपारण आने का निमंत्रण महात्मा गाँधी को राजकुमार शुक्ल ने दिया था।
बिहार के चंपारण में गाँधीजी ने सत्याग्रह का भारत में पहला प्रयोग 1917 में किया था।
गाँधी जी के चंपारण में सत्याग्रह प्रारंभ करने के दो प्रमुख कारण थे-चंपारण में नील बागान के मालिकों द्वारा ‘अवैध वसूली’ और तीनकठिया व्यवस्था।
तीनकठिया व्यवस्था के अंतर्गत कृषकों को अपनी जमीन के 3/20वें भाग पर नील की खेती करना अनिवार्य था, जिसके कारण किसानों की स्थिति बहुत दयनीय हो गयी थी।
गाँधीजी चंपारण पहुँचकर कृषकों की समस्याओं से अवगत हुए तथा सरकार को इस समस्या का हल करने के लिए कहा था।
इस मामले की जाँच के लिए सरकार ने एक समिति गठित किया और गाँधी जी को भी इसका सदस्य बनाया।
चंपारण सत्याग्रह में ब्रज किशोर, राजेन्द्र प्रसाद, महादेव देसाई,
नरहरि पारिख, जे०बी० कृपलानी, अनुग्रह नारायण सिन्हा, मजहरूल हक आदि उनके सहयोगी थे।
चंपारण सत्याग्रह के सफल नेतृत्व के बाद रवीन्द्रनाथ टैगोर ने गाँधी जी को पहली बार ‘महात्मा’ कहा था।

103. द व्हील ऑफ हिस्ट्री (इतिहास के पहिए) नामक पुस्तक किसके द्वारा रचित थी?
(A) लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक
(B) राम मनोहर लोहिया
(C) जयप्रकाश नारायण
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

(B) द व्हील ऑफ हिस्ट्री (इतिहास के पहिए) नामक पुस्तक ‘राम मनोहर लोहिया’ द्वारा रचित थी।
राम मनोहर लोहिया का जन्म 23 मार्च, 1910 को अकबरपुर, उत्तर प्रदेश में हुआ।
भारतीय राजनीतिज्ञ व कर्मठ कार्यकर्ता के रूप में डॉ० लोहिया ने समाजवादी राजनीति और भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में प्रमुख भूमिका निभाई थी।
वर्ष 1934 में लोहिया, भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस के अंदर एक वामपंथी समूह काँग्रेस-सोशलिस्ट पार्टी में सक्रिय रूप से शामिल हो गए थे।
उन्होंने द्वितीय विश्वयुद्ध में ग्रेट ब्रिटेन द्वारा भारत को शामिल करने के निर्णय का विरोध किया और वर्ष 1939 तथा वर्ष 1940 में ब्रिटिश विरोधी टिप्पणी करने के लिये गिरफ्तार किए गए थे।
राम मनोहर लोहिया के कुछ प्रमुख लेखन कार्यों में शामिल हैं- व्हील ऑफ हिस्ट्री, मार्क्स-गाँधी और समाजवाद एवं भारत विभाजन के दोषी पुरुष (Guilty men of endeass partition) आदि।
राम मनोहर लोहिया की मृत्यु 12 अक्टूबर, 1967 में हो गई थी।

104. निम्नलिखित में से भारत की स्वतंत्रता के प्रति मुस्लिम लीग के दृष्टिकोण के
बारे में कौन-सा सही है?
(A) इसने क्रिप्स मिशन, 1942 का प्रस्ताव इस आधार पर अस्वीकार
किया कि उनकी पाकिस्तान की माँग को स्वीकार नहीं किया गया था।
(B) इसने वेवल योजना, 1945 को अस्वीकृति किया क्योंकि उनकी स्वतंत्र पाकिस्तान की मांग को यह कमजोर कर सकती थी।
(C) इसने कैबिनेट मिशन प्रस्तावों को अस्वीकार किया और 1946 में सीधी कार्यवाही का सहारा लिया।
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

(D) भारत की स्वतंत्रता के प्रति मुस्लिम लीग के दृष्टिकोण के बारे में दिए गए विकल्पों में से एक से अधिक सही है।
खिलाफत व असहयोग आंदोलन में हिन्दू-मुस्लिम एकता का जो दृश्य देखने को मिला था, वह दृश्य आगे के आन्दोलन में देखने को नहीं मिला।
कवि और राजनीतिक चिंतक मुहम्मद इकबाल को प्रायः मुसलमानों के लिये पृथक राष्ट्र के विचार का प्रवर्तक माना जाता है।
सर्व इस्लाम की भावना से प्रेरित होकर इकबाल ने 1930 में लीग के इलाहाबाद अधिवेशन में एक पृथक राष्ट्र (पाकिस्तान) के सिद्धांत
का प्रतिपादन किया था।
पृथक पाकिस्तान की माँग को पहली बार आंशिक मान्यता 1942 में क्रिप्स प्रस्तावों में मिली। प्रस्तावों में व्यवस्था थी कि ब्रिटिश भारत का कोई राज्य अपनी इच्छा से अलग संघ और अपना अलग संविधान का निर्माण कर सकते हैं।
मुस्लिम लीग ने वेवेल योजना, 1945 को अस्वीकृत किया क्योंकि उनकी स्वतंत्र पाकिस्तान की माँग को यह कमजोर कर सकती थी।
शिमला सम्मेलन में जिन्ना द्वारा प्रस्तुत प्रस्ताव कि वायसरॉय की कार्यकारिणी के सभी मुस्लिम सदस्य लीग से लिए जाएँ क्योंकि मुस्लिम लीग ही सभी मुसलमानों की एकमात्र प्रतिनिधि संस्था है,
यह सम्मेलन की असफलता का प्रमुख कारण बना था।
कैबिनेट मिशन ने पृथक पाकिस्तान की माँग को अस्वीकृत कर दिया और प्रांतों को समूहों में विभक्त करने का प्रस्ताव रखा था। इसलिए मुस्लिम लीग ने कैबिनेट मिशन प्रस्तावों को अस्वीकार किया और 16 अगस्त, 1946 में सीधी कार्यवाही का सहारा लिया।

105. निम्नलिखित में से कौन-सा भारत में मूल अधिकारों के बारे में सही है?
(A) वे संवैधानिक सर्वोच्चता तथा विधायिका की सत्ता के मध्य सन्तुलन की अद्वितीय घोषणा है।
(B) वे लोगों के अधिकारों तथा देश की सुरक्षा के मध्य सन्तुलन का निर्माण करते हैं।
(C) वे न केवल राजनीतिक एवं कानूनी समानता, बल्कि सामाजिक समानता का भी निर्णय करते हैं।
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर (D)
106. अपराधों की दोषसिद्धि के सम्बन्ध में भारतवर्ष के अन्तर्गत, निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है?
(A) भारत के संविधान में ‘दुहरे दंड’ का प्रावधान नहीं पाया जाता है।
(B) संविधान में अपराध से अधिक दंड से सुरक्षा दी गयी है।
(C) देश में उसी अपराध के लिए, एक सरकारी कर्मचारी के विरुद्ध न्यायिक तथा विभागीय कार्यवाहियाँ की जा सकती हैं।
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर (D)

107. भारतवर्ष में संघवाद के संदर्भ में, निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य है?
(A) ‘एक अर्ध-संघीय राज्य’ देश के अन्तर्गत भारतीय संघवाद का परिणाम है।
(B) भारतीय संघवाद देश में एकल राजव्यवस्था स्थापित करता है।
(C) भारतीय संघवाद सुदृढ़ एकात्मक आधार के साथ क्षैतिज नहीं है।
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर (A)

108. भारत एकीकृत न्यायपालिका रखता है, क्योंकि
(A) भारत में एक मौलिक विधि तथा सर्वोच्च स्तर पर सर्वोच्च न्यायालय और उसके नीचे उच्च न्यायालयों के साथ, न्याय पाया जाता है।
(B) उच्च न्यायालयों के न्यायाधीश राष्ट्रपति द्वारा नियुक्त किये जाते हैं।
(C) उच्च न्यायालय केन्द्रीय शासन के एक उप-भाग के रूप में गठित किये गये हैं।
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर (D)

109. भारत में दबाव समूह निम्नलिखित में से किससे पीड़ित है?
(A) संस्कृतिवाद से
(B) विचारधारा की प्रतिबद्धता की कमी से
(C) देश की राजनीति में स्वायत्त भूमिका की कमी से
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर (D)

110. ‘चुप रहने की स्वतंत्रता’ भारत में किस प्रकार का अधिकार है?
(A) कानूनी अधिकार
(B) सामाजिक अधिकार
(C) मूल अधिकार
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

उत्तर (C)

111. सूची-1 को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए:
सूची-1 (प्रवचन) सूची-II (भारत के संविधान में सम्बन्धित अनुच्छेद)
(a) कार्य की न्यायसंगत एवं मानवोचित दशाएँ 1. अनुच्छेद 43
(b) कर्मकारों की निर्वाह मजदूरी 2. अनुच्छेद 42
(c) समान सिविल संहिता 3. अनुच्छेद 49
(d) राष्ट्रीय महत्त्व के स्थान एवं वस्तुओं का संरक्षण 4. अनुच्छेद 44

(A)a b c d
2 1 4 3
(B)a b c d
3 2 4 1
(C)a b c d
1 3 2 4
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर (A)

112. निम्नलिखित में से, भारत में जिला नियोजन समितियों का मुख्य उद्देश्य कौन-सा है?
(A) पंचायतों और नगरपालिकाओं की योजनाओं को एकीकृत करना।
(B) जनपद की प्रारूपी योजना तैयार करना।
(C) पंचायतों के मध्य एकीकृत दृष्टिकोण विकसित करना।
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर (D)

113. दूरदर्शन का ध्येय-वाक्य है-
(A) बहुजन हिताय : बहुजन सुखाय
(B) सत्यं शिवं सुंदरम्
(C) सत्यमेव जयते
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर (B)

114. भगवान महावीर वन्यजीव अभ्यारण्य कहाँ स्थित है?
(A) राजस्थान
(B) मध्य प्रदेश
(C) गोवा
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर (C)

115. दीनदयाल उपाध्याय प्रसिद्ध हैं-
(A) साम्यवाद के लिए
(B) पूँजीवाद के लिए
(C) एकात्म मानववाद के लिए
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर (C)

116. खुदाई खिदमतगार आन्दोलन को नेतृत्व किसने दिया?
(A) ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती
(B) खान अब्दुल गफ्फार खान
(C) सर सैयद अहमद खान
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर (B)

117. जनजातीय गौरव दिवस कब से शुरू किया गया?
(A) 15 अगस्त, 2015
(B) 26 जनवरी, 2019
(C) 15 नवम्बर, 2021
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर (C)

118. कौन-सा राज्य सर्वाधिक बाजरा उत्पादित करता है?
(A) हरियाणा
(B) राजस्थान
(C) पंजाब
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर (B)

119. शैल, जिनमें जीवाश्म पाये जाते हैं, हैं-
(A) अवसादी शैल
(B) कायांतरित शैल
(C) आग्रेय शैल
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर (A)

120. चापझील (ऑक्सबो) झील पायी जाती हैं-
(A) हिमनदों में
(B) नदी घाटियों में
(C) रेगिस्तानों में
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर (B)

121. ‘विश्व जल दिवस’ मनाया जाता है
(A) 22 जनवरी को
(B) 22 फरवरी को
(C) 22 मार्च को
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नही

उत्तर (C)

122. एक सींगयुक्त गैंडा का गृह राज्य है-
(A)गुजरात
(B) केरल
(C) असम
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर (C)

123. बॉक्साइट का सर्वाधिक उत्पादक है-
(A) अफ्रीका
(B) ब्राजील
(C) ऑस्ट्रेलिया
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर (C)

124. ‘सुनहरा रेशा’ से अभिप्राय है-
(A) चाय
(B) कपास
(C) पटसन
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर (C)

125. जनसंख्या में परिवर्तन के तीन मुख्य कारक हैं-
(A) जन्म, मृत्यु एवं विवाह
(B) जन्म, मृत्यु एवं यात्रा
(C) जन्म, मृत्यु एवं जीवन-प्रत्याशा
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर (B)

126. मानव गतिविधियों के कारण पर्यावरण में प्रतिकूल परिवर्तन कहलाता है
(A) पारिस्थितिक अशांति
(B) तबाही
(C) पारिस्थितिक क्षरण
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर (C)

127. काले फेफड़े का रोग संबंधित है-
(A) किल्लानों से
(B) कोयला खनिकों से
(C) कपड़ा उद्योग के श्रमिकों से
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर (B)

128. तेल स्लिक क्या है?
(A) उबला हुआ तेल
(B) ठंडा तेल
(C) समुद्र की सतह पर तेल की पहली फिल्म
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर (C)

129. डब्ल्यू० डब्ल्यू० एफ० (वर्ल्ड वाइल्डलाइफ फंड) का पशु चिह्न क्या है?
(A) लाल पांडा
(B) विशालकाय पांडा
(C) बाघ (टाइगर)
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर (B)

130. शुद्ध पानी की तुलना में अशुद्ध पानी का क्वथनांक-
(A) समान रहता है।
(B) बढ़ जाता है।
(C) घट जाता है।
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर (B)

131. ओजोन छिद्र अधिक स्पष्ट होता है-
(A) भूमध्य रेखा पर
(B) कर्क रेखा पर
(C) मकर रेखा पर
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर (E)

132. साबुन एवं डिटरजेन्ट स्रोत हैं कार्बनिक प्रदूषण के, जैसे कि-
(A) ग्लिसरॉल
(B) पॉलीफॉस्फेट
(C) सल्फोनेटेड हाइड्रोकार्बन
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर (D)

133. ऑटोमोबाइल निकास (एग्जॉस्ट) का सबसे खतरनाक धातु प्रदूषक है-
(A) पारा
(B) कैडमियम
(C) सीसा
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर (C)

134. अधिक ऊँचाई पर उबलते हुए पानी में सब्जियाँ पकने में अधिक समय लेती हैं, क्योंकि इसका मुख्य कारण है-
(A) ऊँचे स्थानों पर पानी ज्यादा तापक्रम पर उबलता है।
(B) ऊँचाई बढ़ने पर उबलते हुए पानी का तापक्रम घट जाता है।
(C) ऊँचे स्थानों पर हवा में ऑक्सीजन की मात्रा घट जाती है।
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर (B)

 

Scroll to Top
सरकारी नौकरी के परीक्षा में इस तरह के प्रश्न पूछे जाते हैं ये प्रसन्न कर डाला तो जीवन झिंगालाला इस तरह के सवाल पढ़ लीजिए तो नौकरी पक्की ! BPSC TRE 1 GS में पुछे गये सवाल Seven Easy Steps For Cracking Govt Job Exam-yahan se padho