General Studies Test Series 03
#1. बिहार मद्य-निषेध और उत्पाद शुल्क (संशोधन) अधिनियम, 2022 के अनुसार, शराब की ढुलाई करने वाले वाहनों को छोड़ने हेतु जुमनि के रूप में उनकी बीमित राशि का कितना प्रतिशत देना होगा?
(A) 10
#2. एयरबस एवं बोइंग से मुकावले के लिए किस देश ने C-919 यात्री विमान बनाया है?
(B) चीन
#3. कृति राज सिंह किस खेल से सम्बन्धित है?
(C) भारोत्तोलन
#4. बिहार उद्योग विभाग द्वारा जारी औद्योगिक विकास रैंकिंग, 2022 में किस जिले ने सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है?
(C) सीवान
#5. मौलिक अधिकारों को लागू करने के लिए न्यायालय निम्नलिखित में से किसे जारी कर सकता है?
(B) रिट
#6. निम्नलिखित में से कौन-सा बांध महानदी पर स्थित है?
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
#7. अल-अक्सा मस्जिद, जो हाल ही में खबरों में थी, किस शहर में स्थित है?
(B) जेरुसलम
#8. निम्नलिखित में से कौन-सा देश नाटो (NATO) का सदस्य है?
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
#9. कथन “एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य” किसके साथ सम्बद्ध है?
(B) G-20
#10. QUAD के सम्बन्ध में, निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है?
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
#11. कौटिल्य किस स्थान में राजनीति-विज्ञान और अर्थशास्त्र के प्राध्यापक थे?
(A) तक्षशिला
#12. बिहार में 1781 के विद्रोह के बारे में, निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है?
#13. भारत ने किस देश के साथ मिलकर नेट जीरो इनोवेशन वर्चुअल सेंटर बनाने की घोषणा की है?
(B) ब्रिटेन
#14. भारत की नव-उद्घाटित संसद में सांसदों के लिए कुल कितनी सीटें हैं?
(B) 1272
#15. भारत सरकार ने किसान बीमा दावों के लिए कौन-सा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है?
(A) डिजीक्लेम प्लेटफॉर्म
#16. नासा के ‘मून टू मार्स प्रोग्राम’ के प्रमुख के रूप में किन्हें नियुक्त किया गया है?
(C) अमित क्षत्रिय
#17. भारत में, 1952 की राष्ट्रीय वन नीति में उल्लिखित देश के कुल भौगोलिक क्षेत्र में वन क्षेत्र का वांछित प्रतिशत कितना होना चाहिए?
(B) 33
#18. निम्नलिखित में से कौन-सा ‘स्थानान्तरी कृषि’ का स्थानीय नाम है?
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
#19. अमेजन बेसिन में एक बड़े मकान को क्या नाम दिया गया है, जिसकी छत की तिरछी खड़ी ढाल होती है?
#20. अरब सागर और बंगाल की खाड़ी के अपवाह तन्त्र के बीच मुख्य जल- विभाजक हैं।
(B) दिल्ली रिज, अरावली पर्वतश्रेणी, सह्याद्रि और अमरकंटक की पहाड़ियाँ
#21. ऐतिहासिक दक्षिणापथ नामक क्षेत्र का विस्तार है-
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
#22. शीतकाल में उत्तर-पश्चिम भारत में सक्रिय रहने वाले पश्चिमी विक्षोभ का उत्पत्ति-स्थल है।
(A) पश्चिमी एशिया का भूमध्यसागरीय तटीय क्षेत्र
#23. जी० टी० ट्रिवार्धा के अनुसार भारत में Am प्रकार की जलवायु का क्षेत्र है।
(B) पश्चिमी घाट
#24. उत्तरी भारत में शीतकाल में उपजायी जाने वाली चावल की फसलों के स्थानीय नाम हैं।
(B) अमन, साली और अगहनी
#25. निम्नलिखित में से कौन-सी मध्यवर्ती गंगा के मैदानी कृषि जलवायु प्रदेश की विशेषता नहीं है?
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Finish