General Studies Test Series 04
START TEST
#1. निम्नलिखित में से कौन-सा ‘शीत कटिबंध’ में आता है?
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
#2. सतलुज और काली नदियों के बीच स्थित हिमालय के भाग को निम्नलिखित में से किस नाम से जाना जाता है?
(C) कुमाऊँ हिमालय
#3. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है?
(C) 2011 की जनगणना के अनुसार, सिक्किम की जनसंख्या 6 लाख है।
#4. किस वर्ष ‘बिहार प्रान्तीय किसान सभा’ का गठन किया गया था?
(A) 1929
#5. निम्नलिखित में से कौन-सा विद्रोह आन्दोलन लम्बी दाढ़ी रखने पर कर लगाए जाने के कारण हुआ था ?
(A) वहाबी आन्दोलन
#6. किस षड्यंत्र के मामले में, तीन अंग्रेजों को साजिश करने के लिए कारागार में अवरुद्ध किया गया था ?
(A) मेरठ षड्यंत्र मामला
#7. पूना पैक्ट का उद्देश्य था
(A) दलित वर्ग का राजनीतिक प्रतिनिधित्व
#8. प्रथम अखिल भारतीय काँग्रेस समाजवादी सम्मेलन कहाँ हुआ था ?
(C) पटना
#9. बायोग्राफी ऑफ कुँवर सिंह एण्ड अमर सिंह के लेखक कौन है
(B) कालीकिंकर दत्त
#10. सुभाष चन्द्र बोस भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस के त्रिपुरी अधिवेशन में किसको हराकर अध्यक्ष बने थे
(C) पट्टाभि सीतारमैय्या
#11. डॉ. बी. आर. अम्बेडकर के विषय में, निम्नलिखित में से क्या सत्य है?
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
#12. इनमें से कौन समाचार-पत्र, न्यू इंडिया से सम्बन्धित थे/थी ?
(B) एनी बेसेन्ट
#13. भारतीय स्वतंत्रता संघर्ष के दौरान किसने ‘स्वदेश बान्धव समिति’ का गठन किया था ?
(C) अश्विनी कुमार दत्त
#14. चम्पारण नील आन्दोलन के दौरान महात्मा गाँधी के साथ कौन थे ?
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
#15. किस तिथि को अगस्त क्रांति, 1942 के दौरान लिनलिथगो ने पटना एवं इसके आसपास की भीड़ पर गोली चलाने का आदेश दिया था?
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
#16. ‘समुद्रपारीय भारतीय नागरिकता (ओ०सी०आई०) योजना’ भारत में निम्नलिखित में से किस अधिनियम द्वारा प्रारंभ की गई थी?
(C) नागरिकता (संशोधन) अधिनियम, 2003
#17. निम्नलिखित में से कौन-सा भारत में कठोर जाति व्यवस्था के लोप होने के मुख्य कारण के रूप में माना जा सकता है?
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
#18. भारत की केन्द्रीय सरकार का पंचायती राज मंत्रालय निम्नलिखित में से किस वर्ष निर्मित हुआ था?
(B) 2004
#19. इनमें से कौन विश्वास करता था कि “एक साम्यवादी समाज भविष्य का प्राकृतिक समाज था” ?
(C) कार्ल मार्क्स
#20. इनमें से कौन दि सोशल कॉन्ट्रैक्ट पुस्तक का लेखक है?
(A) जीन-जैक्स रूसो
#21. निम्नलिखित आन्दोलनों में से किसका भारतवर्ष के अन्तर्गत, बहुउद्देशीय परियोजनाओं के विरुद्ध शुभारंभ किया गया था ?
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
#22. निम्नलिखित में से कौन-सा भारत के संविधान के अन्तर्गत, मूल कर्तव्य है?
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
#23. पाकिस्तान और दि पार्टिशन ऑफ इण्डिया किसने लिखा था?
(A) डॉ० भीमराव रामजी अम्बेडकर
#24. आयरलैन्ड को जबरदस्ती यूनाइटेड किंगडम में कब मिलाया गया?
(A) 1801
#25. ‘सर्व शिक्षा अभियान’ किसने प्रारंभ किया?
(A) अटल बिहारी बाजपेयी
#26. श्रीलंका कब स्वतंत्र हुआ?
(A) 1948
Finish