General Studies Test Series 05
#1. ‘अन्नपूर्णा योजना’ राशन कार्ड किसके लिए है?
(C) वृद्ध व गरीब लोग, जो 65 वर्ष से अधिक के हों
#2. भारत में प्रेस की स्वतंत्रता लोगों को प्राप्त है, क्योंकि-
(A) यह विचाराभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के अधिकार में निहित है
#3. ‘हिमालयन यू’ नामक औषधीय पौधा, भारत के निम्नलिखित में से किन प्रान्तों में पाया जाता है?
(C) हिमाचल प्रदेश तथा अरुणाचल प्रदेश
#4. श्वसनमूल किसमें पाए जाते हैं?
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
#5. निम्नलिखित में से कौन-सा द्वितीयक प्रदूषक है?
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
#6. पारिस्थितिक तंत्र में ऊर्जा प्रवाह का 10% नियम दिया गया था-
(C) लिन्डमैन द्वारा
#7. भारत में उष्णकटिबंधीय वर्षा वन पाए जाते हैं?
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
#8. भारत में मीथेन का मुख्य स्रोत है-
(A) धान का खेत
#9. वायुमंडल की किस परत का तापमान सबसे कम होता है?
(A) मध्यमंडल
#10. क्रमिक पोषी स्तर में विषाक्त पदार्थों की सान्द्रता में वृद्धि को कहा जाता है-
(B) जैव आवर्धन
#11. निम्नलिखित में से कौन-सा/सी शुष्कतारम्भी अनुक्रमण में अग्रगामी प्रजाति के रूप में कार्य करता/करती है?
(C) लाइकेन
#12. रामसर सम्मेलन किसके संरक्षण से जुड़ा है?
(B) आर्द्रभूमि
#13. इटाई-इटाई रोग किसके कारण होता है?
(A) कैडमियम
#14. निम्नलिखित में से कौन-सा स्वस्थाने (इन् सीटू) संरक्षण के अधीन शामिल नहीं है?
(C) वनस्पति उद्यान
#15. पारिस्थितिक तंत्र में Y-आकार का ऊर्जा प्रवाह मॉडल किसके द्वारा दिया गया था?
(C) ओडम
#16. SO2 प्रदूषण सूचित होता है
(A) लाइकेन द्वारा
#17. सलीम अली पक्षी अभयारण्य स्थित है
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
#18. आई.यू.सी.एन. का मुख्यालय कहाँ है?
(C) स्विट्जरलैंड
#19. एक पोषी स्तर से दूसरे पोषी स्तर में कितनी ऊर्जा अवशोषित होती है?
(B) 10%
Finish