General Studies Test Series 05

Results

Congratulation 🙂

🙁

Better Luck  Next Time

#1. ‘अन्नपूर्णा योजना’ राशन कार्ड किसके लिए है?

(C) वृद्ध व गरीब लोग, जो 65 वर्ष से अधिक के हों

#2. भारत में प्रेस की स्वतंत्रता लोगों को प्राप्त है, क्योंकि-

(A) यह विचाराभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के अधिकार में निहित है

#3. ‘हिमालयन यू’ नामक औषधीय पौधा, भारत के निम्नलिखित में से किन प्रान्तों में पाया जाता है?

(C) हिमाचल प्रदेश तथा अरुणाचल प्रदेश

#4. श्वसनमूल किसमें पाए जाते हैं?

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

#5. निम्नलिखित में से कौन-सा द्वितीयक प्रदूषक है?

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

#6. पारिस्थितिक तंत्र में ऊर्जा प्रवाह का 10% नियम दिया गया था-

(C) लिन्डमैन द्वारा

#7. भारत में उष्णकटिबंधीय वर्षा वन पाए जाते हैं?

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

#8. भारत में मीथेन का मुख्य स्रोत है-

(A) धान का खेत

#9. वायुमंडल की किस परत का तापमान सबसे कम होता है?

(A) मध्यमंडल

#10. क्रमिक पोषी स्तर में विषाक्त पदार्थों की सान्द्रता में वृद्धि को कहा जाता है-

(B) जैव आवर्धन

#11. निम्नलिखित में से कौन-सा/सी शुष्कतारम्भी अनुक्रमण में अग्रगामी प्रजाति के रूप में कार्य करता/करती है?

(C) लाइकेन

#12. रामसर सम्मेलन किसके संरक्षण से जुड़ा है?

(B) आर्द्रभूमि

#13. इटाई-इटाई रोग किसके कारण होता है?

(A) कैडमियम

#14. निम्नलिखित में से कौन-सा स्वस्थाने (इन् सीटू) संरक्षण के अधीन शामिल नहीं है?

(C) वनस्पति उद्यान

#15. पारिस्थितिक तंत्र में Y-आकार का ऊर्जा प्रवाह मॉडल किसके द्वारा दिया गया था?

(C) ओडम

#16. SO2 प्रदूषण सूचित होता है

(A) लाइकेन द्वारा

#17. सलीम अली पक्षी अभयारण्य स्थित है

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

#18. आई.यू.सी.एन. का मुख्यालय कहाँ है?

(C) स्विट्जरलैंड

#19. एक पोषी स्तर से दूसरे पोषी स्तर में कितनी ऊर्जा अवशोषित होती है?

(B) 10%

Finish
Scroll to Top
सरकारी नौकरी के परीक्षा में इस तरह के प्रश्न पूछे जाते हैं ये प्रसन्न कर डाला तो जीवन झिंगालाला इस तरह के सवाल पढ़ लीजिए तो नौकरी पक्की ! BPSC TRE 1 GS में पुछे गये सवाल Seven Easy Steps For Cracking Govt Job Exam-yahan se padho